Pathaan के समर्थन मे एक बार फिर उतरे प्रकाश राज, ट्वीट कर शाहरुख खान को लेकर कही ये बात
Prakash Raj Tweet For Pathaan: 'पठान' की रिलीज के बाद एक बार फिर से प्रकाश राज ने इस फिल्म के समर्थन में एक ट्वीट किया. वहीं शाहरुख खान के साथ फिल्म की पूरी टीम के लिए उन्होंने ये संदेश दिया है.
Prakash Raj Tweet For Pathaan: प्रकाश राज (Prakash Raj) उन चंद लोगों में से एक हैं, जिन्होंने 'पठान' (Pathaan) में भगवा बिकिनी को लेकर मचे बवाल के बीच शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) का समर्थन किया था. अब जब फिल्म सिनेमाघऱों में रिलीज हो गई है और पहले दिन बंपर कमाई के साथ झंडे गाड़ रही है तो एक्टर ने बायकॉट गैंग की निंदा करते हुए ट्विटर पर अपना एक पोस्ट शेयर किया है.
पठान के समर्थन में प्रकाश राज ने कही ये बात
प्रकाश राज ने अपने लेटेस्ट ट्वीट में लिखा, 'हे, बायकॉट बिगॉट्स Shhhhhhhh.. हल्ला बोल किंग खान. @iamsrk इज बैक. लगे रहो @deepikapadukone जॉन अब्राहम और टीम पठान. बेशरम रंग.' इससे पहले, उन्होंने फिल्म का विरोध करने वालों की खिंचाई करते हुए एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने कहा था, '#Besharam BIGOTS.. तो ठीक है जब भगवाधारी लोग बलात्कारियों को माला पहनाते हैं..अभद्र भाषा देते हैं, भगवाधारी स्वामीजी नाबालिगों का बलात्कार करते हैं, लेकिन फिल्म में ड्रेस नहीं ?? #सिर्फ पूछ रहा हूं.'
Hey #BoycotBigots Shhhhhhhhh … #HallaBol King Khan @iamsrk is back.. keep rocking @deepikapadukone #JohnAbraham and team #Pathan ..#BesharamRang 👍👍👍👍👍
— Prakash Raj (@prakashraaj) January 25, 2023
ओपनिंग डे पर फिल्म की बंपर कमाई
बता दें, 'पठान' ने ओपनिंग डे पर बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता हासिल की है. शुरुआती अनुमान में जानकारी सामने आ रही है कि पहले दिन फिल्म 55 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. आज गणतंत्र दिवस की छुट्टी होने से फिल्म के कलेक्शन में और ज्यादा इजाफा होने की उम्मीद है.
विरोध के बावजूद, भगवा बिकिनी ने 'पठान' (Pathaan) के अंतिम कट में अपनी जगह बनाई है. मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम, जिन्होंने फिल्म में अश्लील और निंदनीय कंटेंट पर आपत्ति जताई थी, उन्होंने बुधवार को अपना एक बयान देते हुए कहा, 'मेरा मानना है कि फिल्म में सुधार किए गए हैं. सेंसर बोर्ड ने करेक्शन किया है. विवादित शब्द हटा दिए गए हैं. इसलिए, मेरा अब विरोध करने का कोई मतलब नहीं दिख रहा है.