Pushpa 2 Advance Booking Day 1: अल्लू अर्जुन स्टारर 'पुष्पा 2' साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक थी. फाइनली ये एक्शन ड्रामा आज सिनेमाघरों मे दस्तक दे चुकी है. इस फिल्म का रिलीज से पहले जितना हाईप देखा गया है उतना शायद ही किसी फिल्म के लिए देखा गया हो. इसी के चलते पुष्पा 2 की रिलीज के पहले दिन के लिए बंपर एडवांस बुकिंग हुई. फिल्म ने रिलीज से पहले ही प्री टिकट सेल में शतक जड़ दिया है.चलिए यहां जानते हैं 'पुष्पा 2' ने एडवांस बुकिंग में किन-किन फिल्मों के रिकॉर्ड ब्रेक किए हैं.
'पुष्पा 2' ने पहले दिन के लिए कितनी की एडवांस बुकिंग
'पुष्पा 2' बॉक्स ऑफिस पर नए बेंचमार्क सेट करने के लिए पूरी तरह तैयार है. फिल्म ने एडवांस बुकिंग में ही तहलका मचाकर रख दिया है. अल्लू अर्जुन स्टारर इस फिल्म के लिए इतनी जबरदस्त प्री टिकट सेल हुई है कि हर कोई हैरान रह गया है. फिल्म ने एडवांस बुकिंग के मामले में घरेलू बाजार में भी 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.
- सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 'पुष्पा 2' के देशभर में पहले दिन के लिए 31 लाख 76 हजार 479 टिकटों की सेल हुई है.
- इसी के साथ 'पुष्पा 2' ने एडवांस बुकिंग में पहले दिन के लिए 91.24 करोड़ (बिना ब्लॉक सीट) का कलेक्शन कर लिया है.
- वहीं 'पुष्पा 2' ने ब्लॉक सीटों के साथ एडवांस बुकिंग में 105.67 करोड़ की कमाई की है.
किस राज्य में पुष्पा 2 ने एडवांस बुकिंग में बटोरे कितने करोड़?
- तेलंगाना: 22+ करोड़
- आंध्र प्रदेश: 20+ करोड़
- कर्नाटक: 10+ करोड़
- महाराष्ट्र: 9.5+ करोड़
- तमिलनाडु: 5+ करोड़
- दिल्ली: 4.50+ करोड़
- गुजरात: 4.5+ करोड़
पुष्पा 2 पहले दिन वर्ल्डवाइड कर सकती है 250 करोड़ की ओपनिंग
2021 की ब्लॉकबस्टर पुष्पा: द राइज़ की अगली कड़ी कथित तौर पर बाहुबली 2 और केजीएफ 2 जैसी प्रतिष्ठित फिल्मों के अग्रिम बुकिंग रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है. वहीं 'पुष्पा 2' के पहले दिन दुनिया भर में लगभग 250 करोड़ रुपये की कमाई करने की उम्मीद है, जो किसी भी भारतीय फिल्म के लिए एक मील का पत्थर है.