Pushpa 2 Advance Booking In US: 'पुष्पा 2' की टक्कर में ना RRR और ना ही 'जवान', एडवांस बुकिंग में छप्परफाड़ कमाई कर रही फिल्म
Pushpa 2: अल्लू अर्जुन की अपकमिंग फिल्म ‘पुष्पा 2’ का रिलीज से पहले डंका बज रहा है. इस फिल्म की यूएस में जमकर एडवांस बुकिंग हो रही है और इसने रिलीज से 9 दिन पहले ही करोड़ों में कलेक्शन कर लिया है.
![Pushpa 2 Advance Booking In US: 'पुष्पा 2' की टक्कर में ना RRR और ना ही 'जवान', एडवांस बुकिंग में छप्परफाड़ कमाई कर रही फिल्म Pushpa 2 Advance Booking In US Allu Arjun Rashmika Mandanna Film tracking better than RRR and Jawna in US In pre ticket sale Pushpa 2 Advance Booking In US: 'पुष्पा 2' की टक्कर में ना RRR और ना ही 'जवान', एडवांस बुकिंग में छप्परफाड़ कमाई कर रही फिल्म](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/26/a5b15c92af14dccba426ffbf49a614c71732603144620209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Pushpa 2 Advance Booking: अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2: द रूल’ साल की मच अवेटेड फिल्मों में से एक है. इस फिल्म का काफी बज बना हुआ है. हालांकि ‘पुष्पा 2’ को सिनेमाघरों में रिलीज होने में अभी नौ दिन बाकी हैं लेकिन यह अभी से ही बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ रही है. फिल्म दुनिया भर में एक ग्रैंड रिलीज की तैयारी कर रही है वहीं अगर इसकी यूएस प्री-सेल्स को देखा जाए तो फिल्म को बंपर ओपनिंग मिलने की पूरी संभावना है. दरअसल ‘पुष्पा 2’ पहले से ही यूएस में आरआरआर और जवान जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों से बेहतर ट्रैक कर रही है.
‘पुष्पा 2’ की रिलीज से पहले यूएस में आई सुनामी
सोमवार को ट्रेड ट्रैकर वेंकी बॉक्स ऑफिस ने फिल्म के यूएस प्रीमियर के लिए एडवांस बुकिंग कलेक्शन शेयर किया था. एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर ट्रेड एनालिस्ट ने ट्वीट किया, "पुष्पा 2: द रूल यूएसए प्रीमियर एडवांस सेल्स: $1,383,949 - 900 लोकेशन - 3420 शो - 50008 टिकट बिके."
नॉर्थ अमेरिका में ‘पुष्पा 2’ ने रिलीज से पहले बना डाला रिकॉर्ड
बता दें कि रविवार शाम तक, पुष्पा 2 ने अमेरिका में 50,000 से ज्यादा टिकटें बेच ली थीं. गौरतलब है कि फिल्म को रिलीज होने में अभी 9 दिन बचे हैं. ट्वीट में कहा गया है कि नॉर्थ अमेरिकी एडवांस बुकिंग कलेक्शन $1.458 मिलियन (लगभग ₹12 करोड़) को पार कर गया है जो एक रिकॉर्ड है.'
View this post on Instagram
‘आरआरआर’ और ‘जवान’ को पीछे छोड़ देगी ‘पुष्पा 2’
वहीं ट्रेड एनालिस्टों का कहना है कि फिल्म नौ दिनों में 1.5 मिलियन डॉलर का आंकड़ा पार कर जाएगी, जिसका मतलब है कि यह एसएस राजामौली की ‘आरआरआर’ और शाहरुख खान-स्टारर ‘जवान’, जो हाल के दिनों में अमेरिका में दो सबसे बड़ी भारतीय फिल्में हैं, को पीछे छोड़ देगी. दोनों फिल्मों ने नॉर्थ अमेरिका में $15 मिलियन से ज्यादा की कमाई की थी और कॉन्टिनेंट में टॉप 5 हाईएस्ट ग्रॉसिंग इंडियन फिल्मों में से एक हैं. बता दें कि पुष्पा 2 शाहरुख की 2023 की एक और ब्लॉकबस्टर, ‘पठान’ की पेस से मैच खा रही है, और अमेरिका में भारत के लिए ऑलटाइम रिकॉर्ड होल्डर बाहुबली 2 (जिसने क्षेत्र में $ 20 मिलियन कमाए) से पीछे है.
पुष्पा 2: द रूल कब होगी रिलीज?
सुकुमार द्वारा निर्देशित, पुष्पा 2: द रूल निर्देशक की 2021 की पैन इंडिया हिट पुष्पा: द राइज़ की अगली कड़ी है. फिल्म में अल्लू अर्जुन एक बार फिर पुष्पाराज के किरदार में नजर आएंगें वहीं रश्मिका मंदाना भी श्रीवल्ली के किरदार को दोहराती दिखेंगी. फिल्म में फहद फासिल के साथ कई कलाकार दमदार भूमिका में दिखेंगे. हाल ही में अल्लू और श्रीलीलाला का किसिक सॉन्ग भी रिलीज हुआ था जिसे फैंस के जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. बता दें कि ये मोस्ट अवेटेड फिल्म 5 दिसंबर को वर्ल्डवाइड रिलीज होगी.
ये भी पढ़ें- आधी रात अपनी Ex गर्लफ्रेंड संग ये हरकत करते थे अर्जुन कपूर, मलाइका अरोड़ा से ब्रेकअप के बाद एक्टर ने खोला राज
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)