Pushpa 2 Collection Prediction: 'पुष्पा 2' ने एडवांस बुकिंग में कमाए 55 करोड़, जानें पहले दिन कितना होगा कलेक्शन
Pushpa 2 Box Office Collection Prediction: 'पुष्पा 2' का बजट 500 करोड़ रुपए है है. इस फिल्म के टिकट बहुत महंगे हैं फिर भी एडवांस बुकिंग धड़ाधड़ हो रही है. जानें पहले दिन ये फिल्म कितना कमा सकती है.
Pushpa 2 Box Office Collection: इस साल की मच अवेटेड फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ इस हफ्ते रिलीज होने के लिए तैयार है. अल्लू अर्जुन सहित पूरी स्टार कास्ट लगातार फिल्म का प्रमोशन कर रही है और फैंस के बीच फिल्म का Buzz बढ़ाने के लिए हर हथकंडे अपना रही है. इसका बज इतना हाई है कि बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ने वाली है.
एडवांस बुकिंग में पुष्पा 2 ने की है बंपर कमाई
'पुष्पा 2: द रूल' का क्रेज ऐसा है कि महंगी टिकटें हैं उसके बावजूद तगड़ी एडवांस बुकिंग हो रही है. मंगलवार दोपहर तीन बजे तक इस फिल्म के 13 लाख से ज्यादा टिकट बुक हो चुके हैं. अब तक एडवांस बुकिंग में 41 करोड़ की कमाई कर चुकी है. और ब्लॉक सीट्स के साथ ये 70.39 करोड़ हैं. ये 3 दिसंबर रात 11 बजे तक के आंकड़े हैं.
View this post on Instagram
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक सबसे ज्यादा एडवांस बुकिंग तेलंगाना में हुई हैं. यहां पर फिल्म ने एडवांस बुकिंग में 18.53 की कमाई कर ली है. वहीं दूसरे नंबर पर कर्नाटक है जहां 8.14 करोड़ की बुकिंग हुई है.
सबसे महंगा टिकट बेचने का रिकॉर्ड भी पुष्पा 2 ने बनाया
तेलुगु में सबसे महंगे टिकट बेचने का रिकॉर्ड भी ये फिल्म बना चुकी है. दिल्ली में 'पुष्पा 2' के टिकट 1,800 रुपये (गोल्ड) तक में बेचे जा रहे हैं मुंबई और बेंगलुरु में सबसे महंगे टिकट 1,600 रुपये और 1,000 रुपये में बेचे जा रहे हैं.
सिंगल स्क्रीन और मल्टीप्लेक्स में टिकटों की कीमत
टिकट प्राइस बढ़ाने की की इजाजत मेकर्स ने आंध्र प्रदेश सरकार से ली है. आंध्र प्रदेश सरकार ने ये भी अनुमति दी है कि मेकर्स सिंगल स्क्रीन और मल्टीप्लेक्स में 'पुष्पा 2' के छह शो दिखा सकते हैं. इनकी कीमतें भी तय हैं. सिंगल स्क्रीन में टिकट की कीमत ₹324.50 और मल्टीप्लेक्स में ₹413 होगी. इसके अलावा मेकर्स 6 से 17 दिसंबर, अगले 12 दिनों के लिए इसी टिकट प्राइस पर पांच शो दिखा सकते हैं. इस फैसले के बाद खुद अल्लू अर्जुन ने सरकार का आभार जताया है.
A heartfelt thank you to the Government of Telangana for their support through the approval of ticket hikes and the new GO. Your thoughtful decision fosters the growth of Telugu cinema.
— Allu Arjun (@alluarjun) December 3, 2024
A special thank you to Hon’ble @TelanganaCMO Sri @revanth_anumula garu for his unwavering…
तेलंगाना में भी बढ़ीं टिकट की कीमतें
महंगे टिकट को लेकर तेलंगाना सरकार की भी खूब किरकिरी हो चुकी है. तेलंगाना में टिकट की कीमत ₹1,200 (पेड प्रीव्यू), ₹531 (मल्टीप्लेक्स) और ₹354 (सिंगल स्क्रीन) तय की गई है. इसके खिलाफ तेलंगाना हाई कोर्ट में याचिका भी दायर है, जिस पर आज 3 दिसंबर को सुनवाई होगी.
4 दिसंबर को 'पुष्पा 2' का पेड प्रीव्यू
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक रिलीज से एक दिन पहले चार दिसंबर को इस फिल्म का पेड प्रीव्यू भी रखा गया है. इसके टिकट की कीमत 944 रुपये रखी गई है. ये शो रात 9.30 बजे देखे जा सकेंगे.
बजट और पहले दिन का बॉक्स ऑफिस प्रीडिक्शन
रिपोर्ट्स के मुताबिक पुष्पा 2 का बजट 500 करोड़ के आस पास है. मेकर्स ने इस बार नॉर्थ को टारगेट किया है और यही वजह है कि पटना में ट्रेलर लॉन्च किया गया. फिर मुंबई और हैदराबाद में प्रमोशनल इवेंट रखे गए.
जिस तरह इस फिल्म की एग्रेसिव मार्केटिंग की गई, रिलीज को लेकर स्ट्रैटजी बनाई गई वो बिल्कुल सटीक जा रही है. अब ये तय माना जा रहा है कि फिल्म को रिकॉर्ड तोड़ ओपनिंग मिलेगी.
'पुष्पा 2' का हिंदी वर्जन ओपनिंग डे पर तोड़ सकती है 'जवान' का रिकॉर्ड
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक 'पुष्पा 2' इस साल की बिगेस्ट ओपनर फिल्म बनेगी. इस फिल्म का हिंदी वर्जन करीब 60 करोड़ कमा सकती है. ऐसा भी हो सकता है कि ये 'जवान' को भी चैलेंज करे जिसके हिंदी वर्जन ने पहले दिन 66 करोड़ की कमाई की थी.
'पुष्पा 2' ने 1 मिलियन टिकट सेल कर रचा इतिहास
'पुष्पा 2' ने सबसे जल्दी एक मिलियन टिकट बुंकिग का रिकॉर्ड बुक माइ शो पर बना लिया है. ये रिकॉर्ड पहले 'कल्कि 2898 एडी', 'बाहुबली 2' और 'केजीएफ चैप्टर 2' के पास था.
'पुष्पा 2' का ओपनिंग डे बॉक्स ऑफिस प्रीडिक्शन
दिलचस्प बात ये है कि इंडियन सिनेमा में हाइएस्ट ओपनिंग डे की कमाई का रिकॉर्ड भी आरआरआर (2022) के पास है जिसने पहले दिन वर्ल्डवाइड ग्रॉस 223 करोड़ की कमाई की थी. अब तक की एडवांस बुकिंग देखते हुए ये कयास लगाए जा रहे हैं कि पुष्पा 2 ये रिकॉर्ड अपने नाम कर सकती है.
ट्रेड वेबसाइड सैकनिल्क का प्रीडिक्शन है कि पुष्पा 2 ओपनिंग डे पर 300 करोड़ का वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन कर सकती है.
ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन सकती है पुष्पा 2
- प्रीडिक्शन है कि आंध्र प्रेदश में ये फिल्म 105 करोड़ कमा सकती है, वहीं तमिलनाडु में 10 करोड़, केरल में 8 करोड़ और बाकी जगहों पर 87 करोड़ कमा सकती है.
- इस तरह पुष्पा 2 घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 225 करोड़ की कमाई कर सकती है.
- अगर फिल्म ओवरसीज मार्केट से 75 करोड़ की कमाई कर लेती है तो ये आंकड़ा 300 करोड़ के पास चला जाएगा और ये अब तकी हाइएस्ट ग्रॉसिंग इंडिनय फिल्म बन जाएगी.
'पुष्पा 2' की स्टारकास्ट
Pushpa 2: The Rule तेलुगु लैंग्वेज में बनी एक्शन ड्रामा फिल्म है. इसे सुकुमार ने डायरेक्ट किया है और मैत्री मूवी मेकर्स ने प्रोड्यूस किया है. इस फिल्म में अल्लु अर्जून के साथ रश्मिका मंदाना, फहाद फासिल और जगपति बाबु जैस साउथ के कई सेलेब्स हैं. 2021 में रिलीज हुई Pushpa: The Rise की ये सेकेंड इंस्टॉलमेंट है.
यह भी पढ़ें: कभी खराब लुक्स के चलते नहीं मिलते थे अच्छे रोल, आज फिल्मों के लिए मोटी रकम वसूलते हैं अल्लू अर्जुन, जानें नेटवर्थ