Pushpak के 35 साल पूरा होने पर कमल हासन ने लिखा ये इमोशनल नोट, एक्टर ने फिल्म में निभाई थी यादगार भूमिका
Pushpak Turns 35: कमल हसन की फिल्म 'पुष्पक' ने अपने समय में जमकर सुर्खियां बटोरी थी. ये एक्टर की यूनीक फिल्मों में से एक थी. आज 'पुष्पक' ने 35 साल पूरे कर लिए हैं.

35 Years Of Kamal Haasan Film Pushpak: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरहिट एक्टर कमल हासन (Kamal Haasan) ने एक से बढ़कर एक शानदार फिल्मों में अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीता है. उनकी फिल्म 'पुष्पक' ब्लॉक बस्टर साबित हुई थी. आज इस फिल्म ने अपने 35 साल पूरे कर लिए हैं. इस खास मौके पर कमल हासन ने ट्विटर पर एक पोस्ट साझा किया है जिसमें एक्टर ने निर्देशक सिंगीतम श्रीनिवास राव की इस फिल्म के लिए जमकर तारीफ की.
पुष्पक के 35 साल
'पुष्पक' कमल हासन की यूनीक फिल्मों में से ही एक थी. एक ऐसी फिल्म जो ये दावा कर सकती है कि उसकी जैसी कोई दूसरी फिल्म भारत में नहीं बनी. एक ऐसी फिल्म जिसमें कोई डायलॉग नहीं थे अगर था तो बस संवाद और एक्सप्रेशन. बता दें, 'पुष्पक' में कमल हासन के अलावा अमला अक्किनेनी, टीनू आनंद, प्रताप पोथन और फरीदा जलाल नजर आए थे.
कमल हासन का इमोशनल नोट
कमल हासन ने इस फिल्म के 35 साल पूरा होने पर ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने लिखा, 'मैंने जिन महान निर्देशकों के साथ काम किया है, उनमें सिंगीतम श्रीनिवास राव अब तक के सबसे युवा डायरेक्टर हैं. 'पुष्पक' नाम की हमारी फिल्म के 35 साल पूरे हो गए हैं. सर हमें अपनी कला को जवान रखना है, इसकी उम्र को बढ़ने नहीं देना है. मुझे पता है कि आप हंसेंगे लेकिन ये मेरे पसंदीदा संगीत में से एक है.'
Among the great directors I have worked with Singeetham Srinivasa Rao is the youngest till date.Our endeavour called Pushpak is now older than us it is 35 years old.Sir we have to keep our art young can't allow it to age.I know you would chuckle,it is one of my favourite music.
— Kamal Haasan (@ikamalhaasan) November 27, 2022
फिल्म में एक ऐसे बेरोजगार शख्स की कहानी को दिखाया गया है जो रोजगार ढूंढ़ने के लिए मेहनत और पढ़ाई मन से नहीं करना चाहता है मगर वो खुद को ओवरस्मार्ट समझता है. वो गलती से एक बड़े होटल के कमरे की चाबी पा जाता है और वहां पर कुछ दिनों के लिए आलीशान जीवन जीता है, मगर जल्द ही उसे पता चल जाता है कि उसने अपने जीवन में खुद कुछ नहीं किया और वो दूसरों के पैसे पर अय्याशी कर रहा है.
'पुष्पक' (Pushpak), जोकि एक कमर्शियल हिट फिल्म थी उसने राष्ट्रीय पुरस्कार भी अपने नाम किया था. ये कमल की सिंगीतम श्रीनिवास राव ने साथ पहली फिल्म थी. इस जोड़ी ने 'पूर्व सगोधररगल', 'माइकल मदन काम राजन' और 'राजा पार्वाई' और 'मुंबई एक्सप्रेस' जैसी फिल्मों में भी आगे सथ काम किया.
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

