Rajinikanth And Mohanlal Photo Viral: साउथ फिल्म इंडस्ट्री (South Film Industry) के लेजेंड्स एक्टर्स (Actors) में शामिल रजनीकांत (Rajinikanth) और मोहनलाल (Mohanlal) बहुत अपनी आने वाली फिल्म 'जेलर (Jailer)' में एक साथ जलवा दिखाते हुए नजर आने वाले हैं. इस फिल्म की शूटिंग जोरो पर चल रही है और इसी बीच फिल्म के सेट से रजनीकांत और मोहनलाल की एक साथ फोटो वायरल हो गई है.


एक फ्रेम में दिखे दो दिग्गज


'जेलर' में पहली बार साउथ इंडस्ट्री के दो लिजेंड्स रजनीकांत और मोहनलाल एक साथ धमाल मचाते हुए नजर आने वाले है. इसी बीच फिल्म के सेट से दोनों की फोटो वायरल हो गई है. वायरल फोटो में रजनीकांत चेहरे मुस्कान लिए नीली शर्ट में नजर आ रहे हैं तो वहीं मोहनलाल सफेद शर्ट में बहुत ही डैशिंग अंदाज में खड़े हुए हैं. जहां रजनीकांत के चेहरे पर मुस्कान दिख रही है तो वही दूसरी तरफ मोहनलाल के चेहरे पर रौब को देखा जा सकता है. एक्टर्स के फैंस दोनों की इस मूवी का काफी दिनों से इंतजार कर रहे हैं.


ये हैं फिल्म के डायरेक्टर


रजनीकांत और मोहनलाल जैसे दिगग्ज स्टार्स को मशहूर फिल्म डायरेक्टर नेल्सल दिलीपकुमार डायरेक्ट कर रहे हैं. आपको बता दें कि इससे पहले 'शिवाजी द बॉस' में भी मोहनलाल को एक रोल ऑफर किया गया था लेकिन एक्टर को वो रोल पसंद नहीं आया और उन्होंने उसे करने से इनकार कर दिया था. हालांकि इस बार मोहनलाल ने फिल्म के रोल के लिए अपनी मंजूरी दी है. इस फिल्म को लेकर एक्टर्स के फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड है.


रजनीकांत का रोल


हमेशा से अपने जबरदस्त किरदारों से फैंस के दिलों पर राज करने वाले रजनीकांत (Rajinikanth)  इस बार भी 'जेलर (Jailer)' से एक बड़ा धमाका करने के लिए तैयार हैं. आपको बता दें कि इस मूवी में एक्टर (Actor) एक सत्ताधारी के रोल में कहर ढाते हुए नजर आने वाले हैं.


'हल्क' से लेकर 'Iron Man' के हैं फैंस, तो यहां मिलेगी Marvel Super Hero मूवीज की फुलटूस डोज