Happy Birthday Rajinikanth: दक्षिण भारत के सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) जल्द ही अपना 72वां जन्मदिन मनाएंगे, लेकिन फिल्मों से लेकर राजनीति तक में वो अब भी पूरी तरह से सक्रीय हैं. जल्द ही वो फिल्म 'जेलर' में नजर आएंगे. फिल्मों में आने का सफर रजनीकांत का आसान नहीं था पर हीरो बनने की सपना वो शुरू से देखते थे. घर की तंगी ने उन्हें कुली से कंडक्टर बनाया लेकिन सपना पूरा करने का जज्बा उन्हें सिनेमा की ओर ले आया. रजनीकांत के हीरो बनने के सपने को पूरा करने में उनके दोस्त राज बहादुर ने भी उनका पूरा साथ दिया तो चलिए जानते हैं कैसे शुरू हुआ रजनीकांत का ये सफर. 


गरीबी ने बना दिया बस कंडक्टर


12 दिसंबर साल 1950 को बंगलूरू में रजनीकांत का जन्म हुआ जिसे आज फिल्म इंडस्ट्री में किसी भगवान से कम नहीं समझा जाता है. उनके प्रति लोगों की दीवानगी सिर चढ़ कर बोलती है. उनके पिता रामोजी राव की चार संतानों में शिवाजी राव गायकवाड़ (रजनीकांत) सबसे छोटे थे. जब वो पांच साल के थे तभी उनकी मां जीजाबाई का निधन हो गया था. घर के हालात खराब हो रही थी जिसके चलते रजनीकांत को कुली का काम करना पड़ा. जब वो बड़े हुए तो बस में कंडक्टर की नौकरी करने लगे. रजनीकांत अभिनेता बनना चाहते थे और ये बात उनके खास दोस्त राज बहादुर को अच्छे से पता थी. 




दोस्त का मिला साथ तो फिल्मी दुनिया पहुंचे रजनीकांत 


राज बहादुर ने अपने दोस्त रजनीकांत को मद्रास फिल्म इंस्टिट्यूट में दाखिला लेने के लिए कहा. इस दोस्त ने कभी रजनीकांत के सपने को मरने नहीं दिया और इस सफर में उनके हर कदम पर साथ देते गए. रजनीकांत में एक्टिंग का हुनर तो था ही और हीरो बनने की चाहत भी थी, फिर वो दिन भी आया जब उन्हें अपने करियर की पहली फिल्म मिली. 1975 में रिलीज हुई फिल्म 'अपूर्वा रागनगाल' में रजनीकांत को पहला ब्रेक मिला. हालांकि अभी हीरो बनने की मंजिल दूर थी पर फिल्म में नेगेगिट रोल के चलते भी रजनीकांत को खूब पसंद किया जाने लगा. 




इस फिल्म ने बनाया रजनीकांत को हीरो


फिल्म 'भुवन ओरु केल्विकुरी' ने रजनीकांत (Rajinikanth) की हीरो बनने की ख्वाहिश पूरा किया. उनकी फिल्म 'बिल्ला' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. बस इसी के बाद से रजनीकांत के सितारे चमक उठे और उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. दक्षिण फिल्मों के अलावा रजनीकांत ने बॉलीवुड इंडस्ट्री मे भी हाथ आजमाया और यहां पर भी उनका सिक्का जम गया. 1983 आई फिल्म 'अंधा कानून' में रजनीकांत को काफी पसंद किया गया. इसके अलावा रजनीकांत राजनीति में भी अपने हाथ आजमा चुके हैं. 


ये भी पढ़ें: Krishna G Rao Passes Away: KGF में नजर आए इस एक्टर का निधन, गम में डूबी फिल्म की टीम ने यूं दी श्रद्धांजलि