एक्टर पुनीत राजकुमार के Funeral में नहीं शामिल हुए थे Rajinikanth, इमोशनल थलाइवा ने अब बताई वजह
Rajinikanth: थलाइवा रजनीकांत ने एक अवार्ड फंक्शन के दौरान पुनीत राजकुमार के अंतिम संस्कार में शामिल न होने की वजह का खुलासा किया. इसी के साथ उन्होंने पुनीत को भगवान का बच्चा कहा.
Rajinikanth on Puneeth Rajkumar: सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) बीते दिन बेंगलुरु में कर्नाटक राज्योत्सव अवार्ड फंक्शन में जूनियर एनटीआर (Jr NTR) के साथ चीफ गेस्ट के तौर पर शामिल हुए थे. इस इवेंट में दोनों स्टार्स व्हाइट कलर में ट्विन करते नजर आए. वहीं फंक्शन के दौरान दिवंगत पावर स्टार पुनीत राजकुमार (Puneeth Rajkumar) को मरणोपरांत कर्नाटक रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया.
पुनीत भगवान के बच्चे थे
इस दौरान अपनी स्पीच में, दरबार एक्टर ने दिवंगत पावर स्टार के बारे में बात की. उन्हें कन्नड़ में कहा, "कलयुग में, अप्पू (पुनीत) मार्कंडेय, प्रह्लाद, नचिकेता की तरह है. वह भगवान का बच्चा था. वह बच्चा कुछ समय हमारे बीच रहा. वह हमारे साथ खेले और हमें हंसाया. बाद में, वह बच्चा वापस भगवान के पास गया. उनकी आत्मा (आत्मा) हमारे साथ है."
पुनीत के अंतिम संस्कार में क्यों शामिल नहीं हुए थे?
इसके बाद रजनीकांत काफी इमोशनल हो जाते हैं. वे ये भी खुलासा करते हैं कि वग वह पुनीत के अंतिम संस्कार में क्यों शामिल नहीं हो सके थे. वह कहते हैं, "मेरा ऑपरेशन हुआ था और मैं आईसीयू में था." सुपरस्टार ने यह भी कहा कि अगर उन्हें पुनीत राजकुमार के निधन के बारे में पता होता, तो भी वह अपनी हेल्थ इश्यू की वजह से ट्रैवल नहीं कर पाते.
पुनीत राजकुमार के बारे में पढ़ेंगे स्टूडेंट्स
वहीं कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई ने घोषणा की है कि दिवंगत कन्नड़ एक्टर की लाइफ पर एक चैप्टर स्कूली सिलेबस में शामिल किया जाएगा. उन्होंने कहा, "जो भी संभव होगा हम करेंगे. पुनीत राजकुमार ने ह्यूमैनिटेरियन वर्क के मामले में बेहतरीन काम किया है. पुनीत राजकुमार ने अपने ऑर्गेन दान किए थे. ये , बहुत कुछ कहता है कि वह किस तरह के इंसान थे. इसके बाद कई और लोगों ने निधन के बाद अपनी आंखें डोनेट करने के लिए कदम बढ़ाया है." बता दें कि पुनीत राजकुमार का पिछले साल अक्टूबर में 46 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था.