South Actors Fees: साल 2022 साउथ के सितारों के लिए बहुत खास साबित हुआ. कमल हासन, यश, राम चरण, जूनियर एनटीआर जैसे स्टार्स की फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की. साउथ के कई ऐसे स्टार्स हैं, जिन्होंने अपनी फीस बढ़ा दी है और एक फिल्म के लिए 100 करोड़ या उससे ज्यादा चार्ज कर रहे हैं. आइए आज उन सितारों के बारे में जानते हैं.


रजनीकांत 


सुपरस्टार रजनीकांत ने फिल्म Annaatthe के लिए 100 करोड़ रुपये की फीस ली थी. अब उन्होंने अपनी फीस में इजाफा कर दिया है. जी न्यूज की रिपोर्ट की मानें तो, रजनीकांत ने अपनी अपकमिंग फिल्म जेलर के लिए 150 करोड़ रुपये की डिमांड की है.






कमल हासन


साल 2022 में कमल हासन की फिल्म विक्रम ब्लॉकबस्टर साबित हुई. इसने कमाई के मामले में कई रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए. इन दिनों कमल हासन अपनी नई फिल्म इंडियन 2 को लेकर बिजी चल रहे हैं. न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक, कमल हासन ने 'इंडियन 2' के लिए 150 करोड़ रुपये बतौर फीस ली है.






विजय थलापति 


विजय थलापति साउथ इंडस्ट्री के मोस्ट पॉपुलर सितारों में से एक हैं. उनकी 'बीस्ट', 'मास्टर' और 'बिजिल' जैसी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट रही हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार, विजय सेतुपति ने Varisu के लिए 120 करोड़ रुपये लिए थे वहीं, अब अपकमिंग प्रोजेक्ट 'थलापति 67' के लिए 130 करोड़ रुपये की फीस ली है.






प्रभास


प्रभास किसी पहचान के मोहताज नहीं है. 'बाहुबली' और 'बाहुबली 2' ने उन्हें पैन इंडिया स्टार बना दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रभास ने ओम राउत की मायथोलॉजिकल फिल्म आदिपुरुष के लिए 120 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं. इस फिल्म का बजट 500 करोड़ रखा गया है.






अल्लू अर्जुन


सुपस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) इन दिनों 'पुष्पा: द रूल' की शूटिंग में बिजी हैं. इसमें वह रश्मिका मंदाना के साथ नजर आएंगे. बताया जा रहा है कि इस फिल्म के लिए अल्लू अर्जुन 120 करोड़ रुपये फीस ले रहे हैं. मालूम हो कि 'पुष्पा: द रूल' का पहला पार्ट 'पुष्पा: द राइज' बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही है.






यह भी पढ़ें-Jubin Nautiyal के फैंस के लिए बुरी खबर, सीढ़ी से गिरने के बाद सिंगर को आई गहरी चोट, अस्पताल में भर्ती