Rajinikanth की Coolie ने Salman Khan की Sikandar को दे दी पटखनी, रिलीज से पहले ही कमा लिए 120 करोड़
Rajinikanth Collie OTT Rights: रजनीकांत का स्टारडम अभी भी किसी भी दूसरे बड़े स्टार पर भारी पड़ता है. उनकी आने वाली फिल्म कूली की ओटीटी डील की रकम सुनकर आप भी इस बात पर पूरी तरह से यकीन कर लेंगे.

Rajinikanth Collie OTT Rights: हवा में उछलती सिगरेट को गोली मारकर जलाने वाले एक्टर रजनीकांत की फिल्म कूली रिलीज से पहले ही सुर्खियों में है. फिल्म की रिलीज को अभी काफी समय बाकी है, लेकिन इसके OTT Rights को लेकर जो खबरें आई हैं वो आपके होश उड़ा देंगी.
एनडीटीवी ने रिपोर्ट के हवाले से लिखा है कि लोकेश कनगराज के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म के ओटीटी राइट्स प्राइम वीडियो ने खरीदे हैं. इसके लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म ने भारी-भरकम रकम चुकाई है.
कितनी में बिके हैं Coolie OTT Rights
रिपोर्ट की मानें तो इसके लिए प्राइम वीडियो ने मेकर्स को 120 करोड़ रुपये की भारी भरकम रकम दी है. हालांकि, इसकी कोई ऑफिशियल सूचना नहीं है. लेकिन अगर ये सच होता है तो ये रजनीकांत की किसी भी फिल्म के लिए चुकाई गई अब तक की सबसे बड़ी रकम होगी.
View this post on Instagram
रजनीकांत ने सलमान खान को पछाड़ा
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान खान की सिकंदर के ओटीटी राइट्स नेटफ्लिक्स ने 80 करोड़ रुपये में खरीदे हैं. अगर फिल्म 350 करोड़ के ऊपर बिजनेस कर पाती है, तो ये बढ़ाकर 100 करोड़ कर दिया जाएगा.
ऐसे में रजनीकांत की जिस फिल्म की रिलीज डेट भी सामने नहीं आई है, उसके पहले ही 120 करोड़ रुपये की ओटीटी डील क्रैक करने की खबर आने के बाद साफ दिख रहा है कि इस मामले में रजनीकांत आगे निकल चुके हैं.
कैसी फिल्म होगी कूली
फिल्म का डायरेक्शन लोकेश कनगराज कर रहे हैं जिन्होंने विक्रम, कैथी और लियो जैसी शानदार और कमाल का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करने वाली फिल्में बनाई हैं. इस फिल्म में फिर से रजनी सर का स्टाइलिश अंदाज देखने को मिलेगा.
कूली में दिखेंगे ये बड़े स्टार भी
रजनीकांत के साथ फिल्म में नागार्जुन, सत्यराज और श्रुति हासन जैसे दूसरे कई बड़े चेहरे दिखने वाले हैं. ऐसा माना जा रहा है कि ये फिल्म इसी साल यानी 2025 में सिनेमाघरों में दस्तक देगी. फिल्म के लुक और टीजर ने पहले ही सोशल मीडिया पर बवाल मचाया हुआ है.
इस फिल्म में रजनीकांत के एक्शन के साथ-साथ अनिरुद्ध का म्यूजिक भी है. यानी कमाल का बैकग्राउंड स्कोर फिर से सुनने को मिलने वाला है. फिल्म को भारी-भरकम बजट में तैयार किया गया है.
और पढ़ें: फर्जी है मलयालम एक्टर ममूटी के कैंसर की खबर, टीम ने बताया सच
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

