Tollywood Drugs Money Laundering Case: बॉलीवुड और साउथ एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) को फिलहाल मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कोई राहत मिलती नजर नहीं आ रही है. प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) यानी की ईडी (ED) ने रकुल प्रीत सिंह को पूछताछ के लिए बुलाया है. जानकारी के मुताबिक ईडी ने सोमवार को एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह से तस्करी और मनी-लॉन्ड्रिंग से जुड़े चार साल पुराने ड्रग मामले में पूछताछ करने के लिए बुलाया है.
इससे पहले ईडी ने शुक्रवार को एक्ट्रेस को समन जारी किया था. उसके अनुसार सोमवार को उनको ईडी के समाने पेश होना है. गौरतलब है कि इससे पहले भी रकुल प्रीत सिंह ईडी के सामने पेश हो चुकी हैं. यह दूसरी बार होगा जब एक्ट्रेस एजेंसी के सामने पेश होंगी.मामले को लेकर एक सूत्र ने कहा, "अभिनेत्री को आज जांच एजेंसी के सामने पेश होने के लिए कहा गया है. रकुल प्रीत से ईडी ने 2 सितंबर, 2021 को पूछताछ की थी. इस मामले में कई तेलुगु (Telugu) अभिनेताओं से भी पूछताछ की गई थी."
क्या है मामला
एंटी-मनी लॉन्ड्रिंग एजेंसी (Anti Money Laundering Agency) पिछले चार वर्षों से मादक पदार्थों (Drugs) की तस्करी और खपत मामले की जांच कर रही है. तेलंगाना के निषेध और उत्पाद शुल्क विभाग द्वारा 2017 में एक हाई-एंड ड्रग्स कार्टेल का भंडाफोड़ किया गया था. रैकेट एलएसडी (LSD) और एमडीएमए (MAMA) और अन्य हाई-एंड नशीले पदार्थों की आपूर्ति में शामिल था.
इस मामले के आरोपियों के कब्जे से 30 लाख रुपये की ड्रग्स जब्त की थी. उन्होंने कथित तौर पर जांचकर्ताओं को बताया था कि वो फिल्मी हस्तियों, सॉफ्टवेयर इंजीनियरों और यहां तक कि कुछ कॉर्पोरेट स्कूलों के छात्रों को ड्रग्स की सप्लाई कर रहे हैं. टॉलीवुड की कुछ मशहूर हस्तियों के मोबाइल नंबर कथित तौर पर उनकी कॉन्टेक्ट लिस्ट में पाए गए थे. इसी आधार पर ईडी ने यह मामला दर्ज किया था. ईडी ने पाया कि उस ड्रग कार्टेल के पैसे को विभिन्न चैनलों के माध्यम से लूटा गया था.
यह भी पढ़ें- South फिल्मों में हुस्न का जलवा बिखेर चुकी हैं टीवी की ये एक्ट्रेस, शादी के चंद महीनों बाद ही बन गईं थी मां