Ram Charan Throwback Video: राम चरण (Ram Charan) इस समय साउथ इंडस्ट्री के काफी डिमांडिंग एक्टर बन गए हैं. एसएस राजामौली की पीरियड एक्शन ड्रामा, 'आरआरआर' (RRR) में अल्लूरी सीताराम राजू के रोल में उन्हें दर्शकों ने खूब पसंद किया. इन दिनों एक्टर निर्देशक एस शंकर के साथ अपने 15वें प्रोजेक्ट पर काम करने में व्यस्त हैं. अपनी प्रोफेशनल लाइफ में तो राम चरण सौ प्रतिशत देते ही हैं, पर्सनल लाइफ में भी वो परिवार के साथ पूरा समय बिताते हैं. एक्टर का एक थ्रोबैक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद यकीनन आपके फेस पर भी स्माइल आ जाएगी.


राम चरण का थ्रोबैक वीडियो


राम चरण ने अगस्त 2020 में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी भतीजी नविष्का के साथ लोकप्रिय बेबी शार्क गाने पर डांस करते हुए खुद का एक वीडियो पोस्ट किया था. उन्होंने इस पोस्ट के साथ कैप्शन दिया था, 'इस डार्लिंग के साथ डांस करें.' राम चरण और उनकी क्यूट भतीजी का ये डांस वीडियो वाकई हर किसी को पसंद आ रहा है. बता दें, दिसंबर 2018 में चिरंजीवी की बेटी श्रीजा और दामाद कल्याण धेव नविष्का के माता-पिता बने. श्रीजा की अपने पहले पति सिरीश भारद्वाज से भी एक बेटी है.






एक्टर की अपकमिंग फिल्म


राम चरण इन दिनों न्यूजीलैंड में अपनी अगली फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं. इस फिल्म का टाइटल फिलहाल 'RC15' है. फिल्म में राम चरण के साथ बॉलीवुड की चर्चित अभिनेत्री कियारा आडवाणी रोमांस करती दिखाई देंगी. इसके फिल्म में एसजे सूर्या, अंजलि, जयराम, सुनील, श्रीकांत और नवीन चंद्र भी महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगे. ऐसा माना जाता है कि राम चरण अपनी अगली फिल्म में एक आईपीएस ऑफिसर की भूमिका निभाएंगे.


आपको बता दें, 'आरआरआर' (RRR) की सफलता के बाद से राम चरण (Ram Charan) पैन इंडिया स्टार बन गए हैं. हर कोई उनकी फिल्मों का और बेसब्री से इंतजार करने लगा है. वहीं जल्द ही एक्टर बॉलीवुड डेब्यू भी करने जा रहा है. सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' में राम चरण का केमियो रोल देखने को मिलेगा.


ये भी पढ़ें: आखिर बेटे Salman Khan के साथ क्यों काम नहीं करना चाहते Salim Khan, खुद बताई इसकी वजह