Watch: जापान की सड़कों पर अपनी पत्नियों संग Ram Charan और Jr NTR की दिखी मस्ती, जमकर वायरल हो रहा वीडियो
RRR In Japan: राम चरण ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उनकी पत्नी के साथ जूनियर एनटीआर और काफी लोग जापान की सड़कों पर मस्ती करते नजर आ रहे हैं.
![Watch: जापान की सड़कों पर अपनी पत्नियों संग Ram Charan और Jr NTR की दिखी मस्ती, जमकर वायरल हो रहा वीडियो Ram Charan and Jr NTR shared fun videos walked with their wives respectively on a street in Japan Watch: जापान की सड़कों पर अपनी पत्नियों संग Ram Charan और Jr NTR की दिखी मस्ती, जमकर वायरल हो रहा वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/22/ed31ea9e2ebaedda8fd34893ac53d1771666423950486368_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Junior NTR-Ram Charan Video: 'आरआरआर' (RRR) की पूरी टीम इन दिनों जापान में है. दुनियाभर में इस फिल्म की अपार सफलता के बाद मेकर्स 'आरआरआर' के प्रमोशन के लिए जापान पहुंचे हैं जहां पर एक दिन पहले इस फिल्म को रिलीज किया गया है. जूनियर एनटीआर (Junior NTR) और राम चरण (Ram Charan) भी अपनी पत्नियों के साथ जापान में ही हैं.
एक तरह जहां जापान में फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है तो वहीं कलाकारों भी यहां जमकर मस्ती करते अपनी फोटो-वीडियो शेयर कर रहे हैं. राम चरण ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें फिल्म के सभी कलाकार और उनकी पत्नियां हाथ में गुलाब लिए जापान की सड़कों पर मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं.
जापना की सड़कों पर झूमे राम चरण और जूनियर एनटीआर:
फिल्म 'आरआरआर' के दोस्ती गाने के साथ ये वीडियो राम चरण ने शेयर किया है. वीडियो शेयर करने के साथ उन्होंने 'आरआरआर' हैशटैग के साथ कैप्शन में लिखा है, 'एक साथ हमेशा के लिए.' सोशल मीडिया पर 'आरआरआर' टीम का ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, साथ ही फैंस भी वीडियो पर तमाम कमेंट कर रहे हैं. वीडियो में जहां राम चरण और जूनियर एनटीआर बेहद डैशिंग लग रहे हैं तो वहीं उनकी पत्नी उपासना कामिनेने और प्रणति नंदामुरी भी काफी खूबसूरत दिखाई दे रही हैं.
View this post on Instagram
टीम आरआरआर विदेशों में कर रही है फिल्म का प्रमोशन:
बता दें, एक दिन पहले भी उपासना कामिनेने ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से राम चरण के साथ अपनी एक खूबसूरत फोटो जापान से ही शेयर की थी. जूनियर एनटीआर ने भी जापान पहुंचते ही एक वीडियो शेयर किया था जिसमें होटल स्टॉफ ने उनका जबरदस्त स्वागत किया था और उन्हें एक अच्छे से कोटेशन के साथ एक कार्ट भेंट किया था.
आपको बता दें, ऑस्कर की लिस्ट में जगह ना मिलने से 'आरआरआर' (RRR) की पूरी टीम के साथ फैंस भी काफी निराश हैं. फिल्म की टीम ने ऑस्कर लिस्ट में शामिल होने के लिए एक अभियान भी शुरू किया है जिसके तहत विदेशों में भी 'आरआरआर' फिल्म का प्रमोशन किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: Diwaly Party में एक बार फिर साड़ी में नजर आईं Suhana Khan, फैंस ने कुछ यूं किया रिएक्ट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)