Jr NTR ने बताया किस तरह के पिता बनेंगे Ram Charan, अपने को-स्टार को लेकर कही ये बात
Ram Charan Reacts On Becoming Father: राम चरण ऑस्कर 2023 से पहले अमेरिका में कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे. फिल्म 'आरआरआर' की सफलता के बाद एक्टर पैन इंडिया स्टार बन गए हैं.
![Jr NTR ने बताया किस तरह के पिता बनेंगे Ram Charan, अपने को-स्टार को लेकर कही ये बात Ram Charan for the first reacted to becoming a father in an interview in Los Angeles Jr NTR ने बताया किस तरह के पिता बनेंगे Ram Charan, अपने को-स्टार को लेकर कही ये बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/22/1a2dc1a445442443f76c97c7630374981677051231707431_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ram Charan Reacts First Time On Becoming Father: साउथ फिल्मों के पॉपुलर एक्टर राम चरण (Ram Charan) और उनकी पत्नी उपासना कामिनेनी ने दिसंबर 2022 में प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी. अमेरिकी मीडिया के साथ हाल ही में बातचीत में, चरण ने खुलासा किया कि सोशल मीडिया पर घोषणा करने से पहले उन्होंने इस खुशखबरी को किसके साथ साझा किया था. वहीं जूनियर एनटीआर ने भी राम चरण को लेकर कहा कि वो एक अच्छे पिता बनेंगे. इसके अलावा भी उन्होंने अपने को-स्टार को लेकर कई और खुलासे किए. दोनों सितारे 'आरआरआर' (RRR) टीम के साथ ऑस्कर 2023 से पहले अमेरिका में कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे.
पिता बनने जा रहे राम चरण ने पहली बार दी इस खुशखबरी पर प्रतिक्रिया
ऑस्कर 2023 में शिरकत करने के लिए राम चरण पहुंच गए हैं. हाल ही में लॉस एंजिल्स में अंतर्राष्ट्रीय मीडिया के साथ बातचीत में उन्होंने अपने पिता बनने की खुशखबरी पर बात की. उन्होंने खुलासा किया कि सोशल मीडिया पर घोषणा करने से पहले उन्होंने तारक जूनियर एनटीआर के साथ खुशखबरी को साझा किया था.'
जूनियर एनटीआर ने बताया राम चरण बनेंगे अच्छे पिता
उन्होंने कहा, 'मैंने घोषणा करने से पहले अपनी खुशी साझा करने के लिए सबसे पहले जूनियर एनटीआर को फोन किया था. हम वास्तव में खुश हैं और हम पर्सनल और प्रोफेशन लाइफ में काफी अच्छा कर रहे हैं. हमने जीवन को एक नए आयाम में देखना शुरू किया. मेरे माता-पिता बच्चे के स्वागत करने को लेकर काफी उत्साहित हैं.'
जूनियर एनटीआर (JR NTR) भी इस बातचीत का हिस्सा थे और उन्होंने कहा कि वो चरण को अपने बच्चे के लिए एक अच्छे पिता के रूप में देख सकते हैं. उन्होंने कहा, 'राम चरण का बच्चों के साथ काफी लगाव है. मुझे पता है कि वो बच्चों से कितना प्यार करते हैं. मेरे बच्चे हमेशा उनके साथ खेलना पसंद करते हैं. उन्होंने कभी भी उन्हें अपने को-स्टार या प्रतिद्वंद्वी के रूप में नहीं माना.'
ये भी पढ़ें: फैन के जबरदस्ती किस करने पर बोले Aditya Roy Kapur, कहा- 'वो काफी स्ट्रॉग थीं'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)