Samantha Ruth Prabhu से लेकर साउथ के ये सितारे कुकिंग में भी हैं उस्ताद, लिस्ट में मेल स्टार्स भी हैं शामिल
South Superstars Who Love Cooking: सामंथा रुथ प्रभु से लेकर तमन्ना भाटिया के अलावा साउथ के कुछ ऐसे सितारे भी हैं जो अभिनय के अलावा कुकिंग में भी उस्ताद हैं.
![Samantha Ruth Prabhu से लेकर साउथ के ये सितारे कुकिंग में भी हैं उस्ताद, लिस्ट में मेल स्टार्स भी हैं शामिल Ram charan jr ntr to these South Superstars Love Cooking as well as acting Samantha Ruth Prabhu से लेकर साउथ के ये सितारे कुकिंग में भी हैं उस्ताद, लिस्ट में मेल स्टार्स भी हैं शामिल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/11/441f89ba41fa94d4d68c4f4cb428bd061676105766152431_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
South Superstars Who Love Cooking: साउथ सिनेमा और इस इंडस्ट्री के सितारे पिछले कुछ सालों से बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रहे हैं. एक के बाद एक कई दक्षिण फिल्में बंपर हिट साबित हो रही हैं. रामचरण (Ramcharan), जूनियर एनटीआर (Jr NTR) से से लेकर सामंथा रुथ प्रभु जैसे दक्षिण फिल्मों के कलाकार पैन इंडिया पहचान हासिल कर रहे हैं. अब आप ये जानकर हैरान हो जाएंगे कि सिर्फ अभिनय के मामले में ही नहीं, ये सितारे लजीज पकवान बानने में भी काफी उस्ताद हैं. तो चलिए आइए बताते हैं कि इस लिस्ट में और कौन से सितारे शामिल हैं.
चिरंजीवी
चिरंजीवी साउथ सिनेमा में लंबे समय से अपनी फिल्मों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं. उनके अभिनय का लोहा तो हर कोई मानता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि वो खाना बनाने का भी शौक रखते हैं. इसके अलावा उनके करीबी कई बार उनके हाथ के बने लजीज पकवान की तारीफ कर चुके हैं. चिरंजीवी के हाथ के खाने का स्वाद चख चुके लोगों का कहना है कि उनके हाथ में गजब का स्वाद है.
View this post on Instagram
रामचरण
अपने पिता चिरंजीवी के तरह रामचरण भी कुकिंग का शौक रखते हैं. काम से जब कभी उन्हें फुर्सत मिलती है वो किचन में अपने हुनर दिखाने पहुंच जाते हैं. एक्टर के लजीज खाने की तारीफ उनके परिवार वाले कर चुके हैं. सोशल मीडिया पर भी रामचरण खाना बनाते हुए अपनी एक तस्वीर शेयर कर चुके हैं.
View this post on Instagram
जूनियर एनटीआर
फिल्म 'आरआरआर' की सफलता के बाद से जूनियर एनटीआर पैन इंडिया स्टार बन गए हैं. उनकी फैन फॉलोइंग में जबरदस्त इजाफा हुआ है. जूनियर एनटीआर जितने शानदार एक्टर हैं, उतना ही अच्छा को खाना भी बना लेते हैं. एक्टर अपने इस हुनर का जिक्र कई बार सार्वजनक मंच पर कर चुके हैं. 'बिग बॉस' तेलुगू के एक सीजन में जूनियर एनटीआर ने खुद किचन में कुछ स्वादिष्ट खाना पकाया था. इसके बाद वहां मौजूद हर किसी ने उनके बनाएं खाने का स्वाद चखा और उसकी जमकर तारीफ की.
View this post on Instagram
तमन्ना भाटिया
'बाहुबली' फेम तमन्ना भाटिया बॉलीवुड में भी हाथ आजमा चुकी हैं. उनके अभिनय के तो लोग मुरीद हैं हीं वहीं जो उनके करीबी हैं वो उनके हाथ से बने खाने का भी स्वाद चख चुके हैं. तमन्ना ने अपने इस हुनर का खुलासा इंटरव्यू के दौरान कर चुकी हैं.
View this post on Instagram
सामंथा रुथ प्रभु
सामंथा रुथ प्रभु साउथ की डिमांडिंग और चर्चित एक्ट्रेस में से एक हैं. वो कई बार इस बात का जिक्र कर चुकी हैं कि उन्हें कुकिंग का शौक है और वो स्वादिष्ट खाना बना लेती हैं. एक्ट्रेस के को-स्टार भी कई बार सामंथा के इस हुनर की तारीफ कर चुके हैं.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)