Ram Charan Hiked His Fees: साउथ फिल्मों के सुपरहिट एक्टर राम चरण (Ram Charan) के सितारे इन दिनों बुलंदियों पर हैं. 'आरआरआर' (RRR) की सफलता के बाद एक्टर फैन इंडिया स्टार बन गए हैं. साउथ से लेकर बॉलीवुड फिल्मों में भी उनकी डिमांड बढ़ती दिख रही है. बढ़ती पॉपुलैरिटी को देखते हुए राम चरण ने भी अपनी फीस में इजाफा कर दिया है. फीस के मामले में अब एक्टर अक्षय कुमार और प्रभास जैसे चर्चित अभिनेता की फेहरिश्त में शामिल हो गए हैं, जो एक फिल्म के लिए मोटी फीस चार्ज करते हैं. 


राम चरण ने बढ़ाई फीस


राम चरण ने अपनी पिछली रिलीज फिल्म 'आरआरआर' के लिए जो फीस ली थी, रिपोर्ट्स की मानें तो अब उन्होंने इसमें दोगुना इजाफा कर दिया है. अब वो अपनी अपकमिंग फिल्मों के लिए करीब 100 करोड़ रुपये चार्ज कर रहे हैं. फिल्म में एक्टर के अभिनय को काफी पसंद किया गया. जूनियर एनटीआर के साथ उनकी दमदार जोड़ी को दुनियाभर में खूब पसंद भी किया गया. 


अपकमिंग फिल्मों के लिए कर रहे हैं इतना चार्ज


राम चरण इन दिनों अपनी अगली फिल्म 'आरसी 15' की शूटिंग कर रहे हैं जिसका निर्देशन शंकर कर रहे हैं. फिल्म में राम चरण के अपोजिट कियारा आडवाणी नजर आएंगी. रिपोर्ट्स की माने तो राम चरण ने इस फिल्म और  बुची बाबू साना के निर्देशन में बन रही अपनी अगली फिल्म के लिए 100 करोड़ फीस ले रहे हैं. खास बात ये है कि फिल्म मेकर्स को भी उन्हें इतनी मोटी फीस देने में कोई परेशानी नहीं हो रही है. 


बात एसएस राजामौली की फिल्म 'आरआरआर' (RRR) की करें तो ये साल 2022 में भारत की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1155 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की थी. फिल्म में अजय देवगन और आलिया भट्ट की भी महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आए थे. 


ये भी पढ़ें:


Kushi Re-release Date: दोबारा रिलीज के लिए तैयार है Pawan Kalyan की 'कुशी', जानें थिएटर में देख सकेंगे फैंस