Ram Charan: आने वाली फिल्म की तैयारी में जुटे राम चरण, अफ्रीका के जंगल में पथरीली जमीन पर वर्कआउट करते दिखे एक्टर
Ram Charan Video: राम चरण इन दिनों अपनी पत्नी उपासना कामिनेनी के साथ अफ्रीका में छुट्टियां मना रहे हैं. एक्टर का यहां से एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो पथरी जमीन पर वर्कआउट करते नजर आ रहे हैं.
Ram Charan Workout Video: राम चरण (Ram Charan) साउथ इंडस्ट्री के चर्चित सितारे हैं. फिल्म 'आरआरआर' (RRR) की सफलता के बाद से वो पैन इंडिया स्टार बन गए हैं. एक्टर की फैन फॉलोइंग में भी गजब का इजाफा देखने को मिला है. राम चरण इन दिनों अफ्रीका में छुट्टियां मना रहे हैं. उनकी पत्नी उपासना कामिनेनी भी उनके साथ यहां पर वेकेशन इंज्वॉ़य कर रही हैं. वेकेशन के बावजूद राम चरण का अपने काम से फोकस बिल्कुल भी नहीं हट रहा है. वो अपनी आगामी फिल्म की भी यहां तैयारी कर रहे हैं. लेटेस्ट वीडियो में वो जमकर वर्कआउट करते दिखाई दे रहे हैं ताकि आगामी फिल्म में उनकी फिटनेस को लेकर कोई कमी ना दिखे.
राम चरण वर्कआउट वीडियो
राम चरण अभिनय के साथ-साथ अपनी फिटनेस को लेकर भी जाने जाते हैं. इसके पीछे उनकी कड़ी मेहनत भी है. कहीं पर भी वो रहते हैं वर्कआउट करना कभी भी मिस नहीं करते हैं. अफ्रीका वेकेशन पर भी उन्होंने जिम के साधन जुटा लिए. वीडियो में वो खुले आसमान और पथरीली जमीन पर वर्कआउट करते वो नजर आ रहे हैं. ऊंची पहाड़ी से छलांग लगाते पत्थर से बने डंबल के सहारे पुशअप्स लगाते इस वीडियो में उन्हें देखा जा सकता है.
View this post on Instagram
अफ्रीका में पत्नी के साथ वेकेशन पर एक्टर
राम चरण ने अपना ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है. इसमें वो ब्लैक टी-शर्ट और ऑरेंज शॉर्ट्स में नजर आ रहे हैं. वीडियो के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा है, 'मेरे आने वाले शेड्यूल के लिए पूरी तरह तैयार. वर्कआउट के लिए कोई छुट्टी नहीं है!'
रिपोर्ट्स के मुताबिक, राम चरण (Ram Charan) ये तैयारी निर्देशक शंकर की अगली फिल्म के लिए कर रहे हैं. फिल्म का टाइटल फिलहाल तय नहीं हुआ है, लेकिन इसे फिलहाल 'आरसी15' कहा जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक ये मोटे बजट की फिल्म है और न्यूजीलैंड में इसकी शूटिंग होगी. अफ्रीका में छुट्टियां बिताने के बाद उम्मीद है कि राम चरण न्यूजीलैंड के लिए रवाना होंगे. राम चरण के साथ इस फिल्म में एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) रोमांस करती दिखाई देंगी. इसके अलावा एक्टर सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' में केमियो रोल प्ले करते नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें: CAT Trailer: पंजाब को जलाती ड्रग तस्करी की आग का पर्दाफाश करेंगे रणदीप हु्ड्डा, सामने आया 'कैट' का जबरदस्त ट्रेलर