Ram Gopal Varma Video: इस एक्ट्रेस के साथ जमकर फ्लर्ट करते दिखे राम गोपाल वर्मा, पैर चूमते हुए वायरल हो रहा वीडियो
Ram Gopal Varma Video: राम गोपाल वर्मा की फिल्म 'खतरा डेंजरस' फाइनली इतने विवादों के बाद रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म का इन दिनों निर्देशक जमकर प्रमोशन कर रहे हैं.

Ram Gopal Varma Ashu Reddy Video: राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) निर्देशित फिल्म 'खतरा डेंजरस' 9 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. लेस्बियन रोमांस पर बनी इस फिल्म में रोमांटिक सींस की भरमार है. इंटीमेसी और एडल्ट कंटेंट के चलते इसे ए सर्टिफिकेट मिला है. इन दिनों निर्देशक अपनी एक्ट्रेस आशु रेड्डी के साथ इस फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं. फिल्म के प्रमोशन के दौरान दोनों का एक इंटरव्यू वायरल हो रहा है जिसमें राम गोपाल वर्मा आशु के साथ जमकर फ्लर्ट करते नजर आ रहे हैं. वहीं इंटरव्यू के आखिर में वो एक्ट्रेस के पैर को चूमते हुए दिखाई दे रहे हैं.
अपनी एक्ट्रेस के पैर को चूंमते नजर आए राम गोपाल
राम गोपाल वर्मा ने इस इंटरव्यू का लिंक अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है. इस वीडियो पर अभी तक 1.72 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. फिल्म 'खतरा डेंजरस' के प्रमोशन का निर्देशक का ये तरीका काफी अलग है जिसमें वो अपनी ही एक्ट्रेस की तारीफ के साथ उनसे सवाल करते दिखाई दे रहे हैं. राम गोपाल वर्मा अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं ये बात तो जगजाहिर थी ही, इस लेटेस्ट वीडियो को देखने के बाद भी आप यही बात कहेंगे.
DANGEROUS #AshuReddy asking me to YUCK OFF https://t.co/MsOGO6dl34 pic.twitter.com/m35bHT2h9N
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) December 8, 2022
खतरा डेंजरस के प्रमोशन में जुटी टीम
'खतरा डेंजरस' की एक्ट्रेस आशु रेड्डी ने भी इस इंटरव्यू से जुड़ी एक फोटो अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर की थी जिसमें राम गोपाल वर्मा उन्हें फुट मसाज देते नजर आए थे. ये तस्वीर भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई और चर्चा का विषय बनीं.
बता दें, 'खतरा डेंजरस' (Khatra Dangerous) फिल्म देश की पहली लेस्बियन फिल्म है जिसमें साउथ फिल्मों की चर्चित एक्ट्रेस आशु अप्सरा रानी और नैना गांगुली लीड रोल में नजर आएंगी. यह फिल्म राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) की सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल फिल्मों में से एक है, जो कई विवादों के बाद अब आखिरकार 9 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. इससे पहले फिल्म की रिलीज डेट विवादों के चलते पोस्टपोन हो चुकी है लेकिन अब फाइनली सिनेमाघरों में ये दस्तक देने जा रही है.
ये भी पढ़ेें:
‘ये मेरी नौकरी छीन लेंगे’, जानें किसके लिए Amitabh Bachchan ने कही ये बात, जॉब जाने का लग रहा डर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

