दादी के जन्मदिन पर फोटो क्लिक करते दिखे Ram Charan, फैमिली फोटो में दिखा Chiranjeevi का पूरा परिवार
Chiranjeevi Family Photo: चिरंजीवी ने अपने मां के बर्थडे का जश्न मनाने के साथ कुछ फैमिली फोटोज शेयर की हैं. इन तस्वीरों में पवन कल्याण, राम चरण, उपासना के अलावा परिवार के कई अहम सदस्य नजर आ रहे हैं.

Chiranjeevi Mother Birthday Celebration: 'वाल्टर वीरय्या' (Waltair Veerayya) एक्टर चिरंजीवी (Chiranjeevi) ने इंस्टाग्राम पर अपनी मां के जन्मदिन के जश्न की फोटोज शेयर की हैं. तेलुगू में एक पोस्ट के साथ उन्होंने अपनी मां को जन्मदिन की बधाई भी दी हैं. जश्न की इन फोटोज में चिरंजीवी के अलावा उनके भाई पवन कल्याण और नागा बाबू भी नजर आ रहे हैं. वहीं दूसरी तस्वीर में राम चरण और उपासना के अलावा अन्य करीबी परिवार के सदस्य भी दिखाई दे रहे हैं.
मां के बर्थडे का चिरंजीवी ने मनाया जश्न
अपनी पोस्ट में चिरंजीवी ने लिखा है, 'हमारी मां का जन्मदिन जिसने हमें जन्म और जीवन दिया. कामना है कि हम हर जन्मों में उनकी ही संतान के रूप जन्म लें. हैप्पी बर्थडे अम्मा.' चिंरंजीवी के बेटे और 'आरआरआर' एक्टर राम चरण इन फोटोज को क्लिक करते नजर आ रहे हैं. वहीं एक फोटो में वो अपनी दादी पर प्यार लुटाते दिखाई दे रहे हैं.
View this post on Instagram
फैमिली फोटो में दादी को चूमते दिखे राम चरण
चिरंजीवी ने कुल छह तस्वीरें शेयर की हैं. पहली और आखिरी फोटो में एक्टर अपने भाई-बहनों के साथ अपनी मां के साथ पोज देते हुए नजर आ रहे हैं. एक फोटो में राम चरण अपनी दादी को चूमते हुए नजर आ रहे हैं, वहीं दूसरी तस्वीर में उपासना भी अपनी बड़ी सासू मां पर प्यार लुटाती दिखाई दे रही हैं. फैंस इन फोटोज पर लगातार कमेंट कर रहे हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो, चिरंजीवी की तेलुगु फिल्म 'वाल्टेयर वीरय्या' (Chiranjeevi Waltair Veerayya) हाल ही में रिलीज हुई है. इस फिल्म ने अभी तक 200 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. बॉबी कोल्ली निर्देशित फिल्म 'वाल्टेयर वीरय्या' में चिरंजीवी एक मछुआरे की भूमिका में नजर आ रहे हैं जो एक कुख्यात ड्रग पेडलर को पकड़ने में लोकल पुलिस की मदद करता है. फिल्म में रवि तेजा भी अहम भूमिका में हैं. पिछले हफ्ते, निर्माताओं ने आधिकारिक तौर पर एक पोस्टर शेयर करने के साथ पुष्टि की थी कि फिल्म 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है.
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

