(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Ramya On Pathaan Controversy: 'बेशर्म रंग' पर छिड़ी बहस में उतरीं राम्या, बोलीं- औरतों से नफरत है इस विवाद की जड़!
Ramya On Pathaan Controversy: कन्नड़ लोकप्रिय अभिनेत्री और पूर्व सांसद राम्या उर्फ दिव्या स्पंदना ने अब फिल्म पठान को लेकर हो रहे विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
Ramya On Pathaan Controversy: कन्नड़ लोकप्रिय अभिनेत्री और पूर्व सांसद राम्या उर्फ दिव्या स्पंदना ने अब फिल्म पठान को लेकर हो रहे विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. दीपिका पादुकोण के कपड़ों को लेकर रहे विवाद में राम्या ने एक्ट्रेस का समर्थन दिया है. दीपिका की आने वाली फिल्म 'पठान' के गाने 'बेशर्म रंग' को लेकर लगातार विवाद चल रहा है. देश भर के हिंदुत्व कार्यकर्ताओं ने गाने पर आपत्ति जताई है और कहा है कि अभिनेताओं की पोशाक लव जिहाद को बढ़ावा देती है.
राम्या ने कहा, "सामंथा को उनके तलाक के लिए ट्रोल किया गया. साई पल्लवी को उनकी राय के लिए, रश्मिका को उनके अलगाव के लिए, दीपिका को उनके कपड़ों के लिए और कई, कई अन्य महिलाओं को 'सब कुछ' के लिए. पसंद की स्वतंत्रता हमारा मूल अधिकार है. महिलाएं मां दुर्गा का अवतार हैं- मिसोगिनी उतनी ही बुराई है जिससे हमें लड़ना चाहिए.”
Samantha trolled for her divorce, Sai Pallavi for her opinion,Rashmika for her separation, Deepika for her clothes and many, many other women for pretty much EVERYTHING. Freedom of choice is our basic right. Women are the embodiment of Maa Durga- misogyny is an evil we must fight
— Ramya/Divya Spandana (@divyaspandana) December 16, 2022
बता दें कि लंबे अंतराल के बाद कन्नड़ फिल्म उद्योग में वापसी कर रही राम्या ने दीपिका को कपड़ों के लिए ट्रोल किए जाने के लिए महिलाओं के प्रति मौदूज द्वेष को जिम्मेदार ठहराया है.
कन्नड़ फिल्म 'स्वाति मुत्तिना माले हनीये' का निर्माण करने के अलावा, वह इसमें एक प्रमुख भूमिका भी निभाएंगी. कन्नड़ अभिनेता और कार्यकर्ता चेतन अहिंसा ने 'बेशर्म रंग' गाने के विरोध को तुच्छ बताया था. दूसरी ओर, श्री राम सेना के संस्थापक प्रमोद मुथालिक ने चेतावनी दी थी कि अगर गीत को वापस नहीं लिया गया तो वे 'पठान' पर प्रतिबंध लगाने के लिए देशव्यापी अभियान शुरू करेंगे.
यह भी पढ़ें- Kushi Re-release Date: दोबारा रिलीज के लिए तैयार है Pawan Kalyan की 'कुशी', जानें थिएटर में देख सकेंगे फैंस