Rana Daggubati On South Films: साउथ सिनेमा के दिग्गज कलाकारों की बात की जाए तो उसमें राणा दग्गुबाती (Rana Daggubati) का नाम जरूर शामिल होगा. अपने बेबाक अंदाज के लिए राणा दग्गुबाती काफी फेमस हैं. सुपरहिट फिल्म बाहुबली (Baahubali) में भल्लाल देव के किरदार से फैंस के दिलों में अपनी खास जगह बनाने बाले राणा ने अब साउथ फिल्मों की सफलता को लेकर बड़ा बयान दिया है. 


साउथ फिल्मों के लेकर राणा दग्गुबाती ने कही ये बात 


राणा दग्गुबाती जिस तरीके से स्क्रीन पर एक दम बिंदास नजर आते हैं, ठीक उसी तरह से वह रियल लाइफ में भी हैं. अक्सर देखा जाता है कि राणा दग्गुबाती अपनी किसी भी बात को दो टूक रखते हुए पाए गए हैं. इस बीच मौजूदा समय में सिनेमा जगत में साउथ इंडस्ट्री की फिल्मों की सफलता को लेकर राणा ने बड़ी बात कही है, साथ ही उन्होंने बताया है कि कुछ सालों पहले किस तरीके से उनकी फिल्मों को लेकर लोग अपनी राय रखते थे.


इंस्टेंट बॉलीवुड को दिए गए इंटरव्यू में राणा दग्गुबाती ने कहा है कि- 'मौजूद समय में हमारी फिल्में अच्छा प्रदर्शन जरूर कर रही हैं, लेकिन पांच साल पहले ऐसा माहौल था कि लोग साउथ फिल्मों का मजाक उड़ाया करते थे. लोग बोलते थे कि ये साउथ फिल्म है, इसे कौन देखा है. ऐसे में अब आप और हम सब इस बात के गवाह की किस तरह से साउथ फिल्में रन कर रही हैं.'







इस प्रोजेक्ट में दिखेंगे राणा दग्गुबाती


फिल्मों में अपना दबदबा कायम करने के बाद बहुत जल्द राणा दग्गुबाती (Rana Daggubati) वेब सीरीज की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं. दरअसल राणा दग्गुबाती की अपकमिंग वेब सीरीज राणा नायडू (Rana Naidu) का इंतजार हर कोई बड़ी ही बेसब्री से कर रहा है. दो महीने पहले राणा दग्गुबाती की इस क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज का टीजर भी नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जा चुका है. हालांकि अभी तक इस सीरीज की रिलीज डेट सामने नहीं आई है.


यह भी पढ़ें- Entertainment News Live: विवाद के बीच विवेक अग्निहोत्री का एलान- अब 'द कश्मीर फाइल्स- अनरिपोर्टेड' भी बनाऊंगा