Vijay Deverakonda के साथ अपने रिश्ते को लेकर Rashmika Mandanna ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'वो मेरे काफी क्लोज है...'
Rashmika Mandanna On Her Dating Rumours: रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा को एक साथ देखने के लिए फैंस बेकरार रहते हैं. दोनों के बीच क्या रिश्ता है इस पर रश्मिका मंदाना ने चुप्पी तोड़ी है.
Rashmika Mandanna On Her Relationship With Vijay Deverakonda: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के चर्चित कलाकार रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) और विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) अक्सर ही अपने रिलेशनशिप की खबरों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. हालांकि हर बार ये एक दूसरे को अच्छा दोस्त बता कर हर किसी की बोलती बंद कर देते हैं. फैंस भी इनकी जोड़ी को काफी पसंद करते हैं. फिल्मी पर्दे से लेकर ऑफस्क्रीन इन्हें एक साथ देखने के लिए इनके चाहने वाले खासा उत्साहित रहते हैं. अब अपने रिश्ते को लेकर रश्मिका मंदाना ने चुप्पी तोड़ी है.
विजय के साथ अपने रिश्ते को लेकर बोलीं रश्मिका मंदाना
एक इंटरव्यू के दौरान रश्मिका ने कहा, 'मैं जानती हूं कि उनके रिश्ते को लेकर हमेशा लोगों में उत्सुकता रहती है.'' ये कहते हुए कि दोनों सिर्फ दोस्त हैं, रश्मिका ने News18 को बताया, 'मैं समझती हूं कि हम सेलिब्रेटी हैं और पूरा फोकस हम पर ही है. लोग इसके बारे में अधिक जानना चाहते हैं. मैं देखती हूं कि सोशल मीडिया पर क्या हो रहा है, जैसे कुछ वीडियो देखे और ये मुझे बहुत प्यारे लगते हैं, लेकिन विजय और मैं वास्तव में बैठकर चर्चा नहीं करते हैं. हमारे पास 15 लोगों का गैंग है और अगर मौका दिया जाए तो हम उनके साथ बोर्ड गेम खेलेंगे. हम एक्टर्स हैं, लेकिन हमारे लिए हमारे दोस्त भी उतने ही जरूरी हैं जो हमें जमीन से जोड़े रखते हैं.''
विजय और रश्मिका की जोड़ी के लिए फैंस क्रेजी
एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'मैं उन्हें काफी लंबे समय से जानती हूं. वो मेरे काफी क्लोज हैं. इंडस्ट्री को लेकर अगर मुझे कोई स्पष्टता चाहिए होती है तो मैं उनके पास ही जाती हूं. वो हमेशा मेरे लिए खड़े रहते हैं. हम वास्तव में अच्छे दोस्त हैं. चीजों को शेयर करते हैं और चर्चा करते हैं.' आपको बता दें रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा एक साथ फिल्म 'गीता गोविंदम' और 'डियर कॉमरेड' में नजर आ चुके हैं. फिल्म के साथ-साथ इनकी जोड़ी को भी काफी पसंद किया गया था. ऑनस्क्रीन से लेकर ऑफस्क्रीन तक दोनों की जोड़ी के फैंस कायल हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) ने हाल ही में फिल्म 'गुडबाय' से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. उनकी फिल्म 'पुष्पा 2' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं 'लाइगर' के फ्लॉप होने के बाद फैंस को विजय (Vijay Deverakonda) की आगामी फिल्म 'कुशी' का इंतजार है. इस फिल्म में सामंथा रुथ प्रभु के साथ विजय की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री देखने को मिलेगी.
ये भी पढ़ें:
पर्सनल राइट्स की सुरक्षा को लेकर Amitabh Bachchan ने दायर किया केस, कोर्ट में होगी सुनवाई