Rashmika Mandanna And Her Controversies: रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) फिल्म 'पुष्पा' (Pushpa) रिलीज के बाद से ही जमकर सुर्खियां बटोर रही हैं. टॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड फिल्मों में उनकी जमकर डिमांड हो रही है. इन दिनों उनकी फिल्म 'एनिमल' काफी चर्चा में है. 'गुडबाय' से साल 2022 में उन्होंने बॉलीवुड डेब्यू किया और अब उनकी तमाम फिल्में रिलीज के लिए तैयार हैं. रश्मिका की सफलता के साथ उनके कई पुराने और नए विवाद भी सामने आ रहे हैं. तो चलिए उनसे जुड़ी कुछ कॉन्ट्रोवर्सी पर एक नजर डालते हैं. 


साउथ गानों पर किया ऐसा कमेंट


रश्मिका मंदाना ने हाल ही में अपनी बॉलीवुड फिल्म 'मिशन मजनू' के प्रमोशन के दौरान ऐसा बयान दे दिया जो उनके फैंस को रास नहीं आया. रश्मिका ने कहा था कि वो बॉलीवुड के लव सॉन्ग्स सुनकर बड़ी हुई हैं. बस बात यही खत्म नहीं हुई. मंदाना ने साउथ की फिल्मों पर भी कमेंट करते हुए कहा कि वहां ज्यादा मेनस्ट्रीम और आइटम सॉन्ग्स होते हैं. एक्ट्रेस ने कहा- 'बचपन से ही मेरे लिए रोमांटिक गानों का मतलब बॉलीवुड गाने थे. जबकि साउथ इंडियन फिल्मों के गाने ज्यादा मास मसाला आइटम सॉन्ग होते हैं जिनमें खूब डांस होता है.'


अंडरवियर ब्रांड के एड पर भड़के यूजर


रश्मिका मंदाना ने विक्की कौशल के साथ एक टीवी विज्ञापन में पुरुषों के अंडरवियर ब्रांड के लिए काम किया था, लेकिन इस एड का कंटेंट दर्शकों को पसंद नहीं आया और इसके लिए उन्हें जबरदस्त ट्रोल किया गया. इस विज्ञापन पर यूजर्स ने एक्ट्रेस पर गुस्सा निकालते हुए कहा, 'अभिनेत्री को अपनी परियोजनाओं को ध्यान से चुनना चाहिए और ऐसे अश्लील विज्ञापनों का हिस्सा नहीं बनना चाहिए.'


कांतारा ना देखने पर विवाद


ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'कांतारा' रिलीज के दो दिन बाद जब रश्मिका मंदाना से सवाल किया गया कि क्या उन्होंने ये फिल्म देखी है, तो उन्होंने जवाब दिया कि उन्होंने ये फिल्म नहीं देखी है. इसके बाद रश्मिका मंदाना की आलोचना की गई. अभिनेत्री पर अपने सीनियर्स का सम्मान ना करने और अपनी जड़ों को भूलने का आरोप लगाते हुए उन्हें ट्रोल किया गया था.


एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थीं रश्मिका


बॉलीवु़ड डेब्यू फिल्म 'गुडबाय' प्रमोशन के दौरान रश्मिका मंदाना का एक इंटरव्यू वायरल हुआ था जिसमें उन्होंने खुलासा किया था कि उनका कभी भी एक्ट्रेस बनने का इरादा नहीं था. उन्होंने कहा कि उन्हें एक प्रोडक्शन हाउस से कॉल आया और उन्हें लगा कि ये एक प्रैंक कॉल है. हालांकि, प्रशंसकों ने देखा कि उन्होंने प्रोडक्शन हाउस परमवाह स्टूडियो का इस इंटरव्यू में जिक्र तक नहीं किया जिससे वो नाराज हो गए. इसके बाद रश्मिका को कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री से बैन करने की भी मांग उठने लगी थी. 


केजीएफ स्टार यश पर कमेंट करना पड़ा भारी


रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) ने 2016 में रक्षित शेट्टी स्टारर 'किरिक' पार्टी से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी. 2017 में, 'केजीएफ' स्टार यश के बारे में अपने बयान के लिए वो एक बड़े विवाद में फंस गई थीं. अभिनेत्री ने एक इंटरव्यू में यश को कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री का 'मिस्टर शो ऑफ' बताया था. इसके लिए भी उन्हें खूब ट्रोल किया गया.


 ये भी पढ़ें:


यो यो Honey Singh ने गर्लफ्रेंड टीना थडानी के साथ सेलिब्रेट किया नया साल, रोमांटिक Video में लेडी लव के लिए गाया 'मेरी जान'