Rashmika Mandanna Brutally Trolled: रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) इन दिनों अपनी बॉलीवुड फिल्म 'मिशन मजनू' के प्रमोशन में जुटी हैं. एक्ट्रेस अपने लुक के साथ-साथ अपने हर बात और अंदाज को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. इस बार 'मिशन मजनू' के प्रमोशन के दौरान उन्होंने कुछ ऐसा बयान दे दिया जिसके चलते दक्षिण प्रसंशकों की तरफ से उनकी जमकर आलोचना हो रही है. 


अपने बयान पर ट्रोल हुईं रश्मिका मंदाना


रश्मिका मंदाना, सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​के साथ 'मिशन मजनू' में दिखाई देंगी. फिल्म 19 जनवरी 2023 को सीधे नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है, ऐसे में दोनों ही मुख्य कलाकार फिलहाल प्रमोशन में व्यस्त हैं. गाने के लॉन्च इवेंट के दौरान, अभिनेत्री ने बॉलीवुड गानों के प्रभाव के बारे में बात की. रश्मिका मंदाना ने बॉलीवुड गानों को लेकर तारीफों की बौछार करते हुए कहा कि बॉलीवुड गाने ज्यादा रोमांटिक होते हैं. दूसरी ओर, दक्षिण में अधिक सामूहिक और आइटम सॉन्ग हैं. हालांकि एक्ट्रेस का ये स्टेटमेंट पूरी तरह से सामान्य लग रहा था लेकिन अब इसे दक्षिण के कट्टर प्रशंसकों की तरफ से जमकर ट्रोल किया जा रहा है. 


बॉलीवुड और दक्षिण गानों की करी तुलना


दक्षिण भारतीय फिल्मों के प्रशंसक अब ट्विटर पर रश्मिका मंदाना को कोस रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'रश्मिका को लगता है कि साउथ में कभी भी 'इम्पैक्टफुल रोमांटिक सॉन्ग्स' नहीं थे, कहते हैं 'बॉलीवुड यहां जीतता है'. कितनी भयानक बात कही है! तथ्यों से पूरी तरह बेखबर, उसने अभी-अभी दुनिया के सामने अपनी मूर्खता का पर्दाफाश किया है.' एक अन्य ने लिखा, 'रश्मिका आप ए आर रहमान के गानों के बारे में नहीं जानतीं...? और इलैयाराजा के गाने... बॉलीवुड में अधिक आइटम गाने हैं.'


कुछ दिनों पहले, रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) एक और विवाद के घिर गई थीं, जब उन्होंने अपनी बॉलीवुड डेब्यू फिल्म 'गुडबाय' के समय दिए एक इंटरव्यू में खुद को लॉन्च किए गए प्रोडक्शन हाउस का जिक्र तक नहीं किया, इस बात से भी दक्षिण फैंस उनसे काफी खफा हो गए थे. 'कांतारा' निर्देशक और अभिनेता ऋषभ शेट्टी ने 'किरिक' पार्टी का डायरेक्शन किया था जिसके रश्मिका ने इंडस्ट्री में कदम रखा था. 


यह भी पढ़ें: Tunisha Sharma Suicide Case Live: तुनिषा शर्मा मामले में मौसी, मामा और दो ड्राइवरों के बयान आज दर्ज करेगी पुलिस