Mahesh Babu की फिल्म 'SSMB 28' में इस हसीना का होगा आइटम नंबर, नाम सुनकर तेज हो जाएंगी धड़कन
Mahesh Babu Film SSMB 28: महेश बाबू की फिल्म 'SSMB 28' इन दिनों काफी सुर्खियों में है. फिल्म में पूजा हेगड़े उनके अपोजिट नजर आएंगी. वहीं इस फिल्म को लेकर लगातार नए अपडेट्स आ रहे हैं.
Rashmika Mandanna Special Number In SSMB 28: महेश बाबू (Mahesh Babu) इन दिनों निर्देशक त्रिविक्रम श्रीनिवास के साथ अपनी आगामी फिल्म 'एसएसएमबी 28' (SSMB 28) को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म में पूजा हेगड़े एक्टर के अपोजिट रोमांस करती नजर आएंगी. वहीं खबरें ये भी है कि निर्देशक बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) को फिल्म में नेगेटिव रोल के लिए साइन करने की योजना बना रहे हैं.
इसी बीच ये भी जानकारी मिल रही है कि 'एसएसएमबी 28' फिल्म में एक आइटम नंबर भी देखने को मिलेगा जिसमें साउथ फिल्म इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) नजर आएंगी.
एसएसएमबी 28 में होगा रश्मिका मंदाना का आइटम नंबर
सुपरस्टार कृष्णा के निधन के बाद से महेश बाबू फिलहाल ब्रेक पर हैं. वो जल्द ही निर्देशक त्रिविक्रम सिनिवास की 'एसएसएमबी 28' पर काम फिर से शुरू करेंगे. इसके साथ ही फिल्म में रश्मिका मंदाना के भी आइटम नंबर की भी तैयारी शुरू की जाएगी. बता दें, 'पुष्पा' में सामंथा रुथ प्रभु के गाने 'ऊं अंटावा' के बाद से श्रीनिवास भी चाहते हैं कि उनकी फिल्म में भी दर्शकों को कुछ ऐसा गाना देखने को मिले तो फिल्म को और चर्चा में ला दे.
रश्मिका और थलपति विजय के गाने वारिसु ने मचाई घूम
तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में इन दिनों रश्मिका मंदाना की काफी डिमांड है. हाल ही में, उन्होंने थलपति विजय की फिल्म 'रंजीतथम' के 'वारिसु' गाने में अपने रॉकिंग मूव्स से धमाल मचा दिया है. ऐसा लगता है कि 'एसएसएमबी 28' में भी उनका डांस नंबर हर किसी का ध्यान खींचेगा.
रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) ने फिल्म 'पुष्पा' से जमकर सुर्खियां बटोरी हैं. इस फिल्म के बाद से उन्हें नेशनल क्रश का भी टैग मिला. वहीं हाल ही में फिल्म 'गुडबाय' से उन्होंने बॉलीवुड डेब्यू भी किया है. अब उम्मीद है कि महेश बाबू की इस फिल्म में फैंस को उनका आइटम नंबर देखने को मिले. 'एसएसएमबी 28' (SSMB 28) की रिलीज की बात करें ये फिल्म अप्रैल 2023 में सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
ये भी पढ़ें: