Rashmika Mandanna Proposed Fan: साउथ सिनेमा की टॉप एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना काफी पॉपुलर एक्ट्रेस हैं.  साउथ इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बना चुकीं एक्ट्रेस अब बॉलीवुड में भी एक के बाद एक फिल्मों में नजर आ रही हैं. वहीं प्रोफेशनल लाइफ के साथ ही रश्मिका की पर्सनल लाइफ भी काफी काफी सुर्खियों में रहती है. रूमर्स हैं कि रश्मिका और लाइगर एक्टर विजय देवरकोंडा रिलेशनशिप में हैं. इन सबके बीच एक्ट्रेस की एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. इस वीडियो में रश्मिका अपने फैन को प्रपोज करती नजर आ रही हैं.


रश्मिका ने फैन को किया प्रपोज!
‘पुष्पा’ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना का गलती से एक फैन को प्रपोज करने का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है. वायरल वीडियो में एक फैन एक्ट्रेस से पूछता है कि तेलुगु में लड़की को प्रपोज़ कैसे करें? ये सवाल सुनकर रश्मिका मुस्कुराती हैं और फैंस से पूछती हैं, “आये हाय … क्या बात है … कोई है?” इसके बाद एक्ट्रेस तेलुगू में मैजिकल वर्ड्स बोलती नजर आती हैं. इस पर फैन जवाब देता है, "सेम टू यू." फैन के इस जवाब से रश्मिका हैरान रह जाती हैं.






दुबई में विजय देवरकोंडा को रश्मिका ने किया ज्वाइन!
इस बीच दुबई में फैमिली के साथ वेकेशन पर गए विजय देवरकोंडा को रश्मिका मंदाना द्वारा ज्वाइन करने की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. दरअसल विजय देवरकोंडा के दुबई ट्रिप की कुछ तस्वीरें ऑनलाइन सामने आई थीं. इन तस्वीरों में विजय अपने दोस्तों के साथ पोज देते हुए नजर आ रहे हैं. ऐसी ही एक तस्वीर में विजय को रश्मिका के साथ देखा गया. दिलचस्प बात ये है कि रश्मिका के साथ ली गई तस्वीर और पैरेंट्स के साथ ली गई तस्वीरों में विजय सेम ड्रेस पहने हुए नजर आए. जिसके बाद रूमर्स उड़ रहे हैं कि रश्मिका ने भी विजय और उनकी फैमिली को दुबई में वेकेशन पर ज्वाइन कर लिया है. हालांकि तस्वीरों की पुष्टि नहीं हुई है.






विजय और रश्मिका के डेटिंग के हैं रूमर्स
विजय और रश्मिका की डेटिंग की अफवाहें काफी समय से उड़ रही हैं. हालांकि, दोनों ने कभी भी अपने रिलेशनशिप को कंफर्म नहीं किया है. कुछ महीने पहले न्यूज 18 शोशा के साथ एक स्पेशल इंटरव्यू के दौरान रश्मिका ने शेयर किया था कि वह विजय के काफी क्लोज हैं.


रश्मिका और विजय वर्कफ्रंट
इस बीच वर्कफ्रंट की बात करें तो रश्मिका की लेटेस्ट रिलीज फिल्म ‘मिशन मजनू’ को सिनेमा-लवर्स और क्रिटिक्स से समान रूप से रिव्यू मिला है. शांतनु बागची के डायरेक्शन में बनी‘मिशन मजनू’ में सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​ने लीड रोल प्ले किया है. फिल्म का प्रीमियर ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 20 जनवरी को हुआ था. वहीं रश्मिका अब जल्द रणबीर कपूर के साथ ‘एनिमल’ में नजर आएंगीं. दूसरी ओर, विजय देवरकोंडा भी जल्द समांथा रुथ प्रभु के साथ ‘कुशी’ में नजर आएंगें.


ये भी पढ़ें:-K Viswanath Death: डायरेक्टर K Viswanath का निधन, अनिल कपूर, JR NTR समेत इन सेलेब्स दी श्रद्धांजलि