Dhamaka: पहले हफ्ते 50 करोड़ का भी आंकड़ा नहीं छू पाई रवि तेजा की 'धमाका', बॉक्स ऑफिस पर रहा फिल्म का बुरा हाल
Dhamaka Box Office Collection: रवि तेजा की फिल्म 'धमाका' 23 दिसंबर को रिलीज हुई है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 1 हफ्ता पूरा कर लिया है लेकिन रवि तेजा की ये फिल्म फैंस की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई है.
![Dhamaka: पहले हफ्ते 50 करोड़ का भी आंकड़ा नहीं छू पाई रवि तेजा की 'धमाका', बॉक्स ऑफिस पर रहा फिल्म का बुरा हाल Ravi Teja Dhamaka completed its first week at the Indian box office with nearly Rs 40 crores gross Dhamaka: पहले हफ्ते 50 करोड़ का भी आंकड़ा नहीं छू पाई रवि तेजा की 'धमाका', बॉक्स ऑफिस पर रहा फिल्म का बुरा हाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/31/ba2ffb63923bc7b7cf16269158659cd21672462525873431_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Dhamaka First Week Box Office Collection: साउथ के 'मास महाराजा' रवि तेजा (Ravi Teja) की हालिया रिलीज फिल्म 'धमाका' (Dhamaka) 23 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर एक हफ्ता पूरा कर लिया है. रवि तेजा की इस फिल्म से दर्शकों को जितनी उम्मीद थी वो उतनी खरी साबित नहीं हो पाई. फिल्म के कमाई की रफ्तार भी काफी धीमे है. पहले दिन जहां इस फिल्म ने 7.50 करोड़ रुपये की कमाई की थी, तो वहीं सातवें दिन का कलेक्शन मात्र 2.75 करोड़ रुपये ही रहा.
रवि तेजा की फिल्म 'धमाका' ने अपने पहले हफ्ते मात्र 39.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है जोकि उम्मीद से बेहद कम है. बता दें इस फिल्म को लेकर क्रिटिक्स ने भी कुछ खास रिव्यू नहीं दिए थे. बावजूद इसके रवि तेजा के फैंस उनकी इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित थे.
इंडियन बॉक्स ऑफिस पर धमाका कलेक्शन-
शुक्रवार- 7.50 करोड़ रुपये
शनिवार- 7.15 करोड़
रविवार- 8.50 करोड़
सोमवार- 5.85 करोड़
मंगलवार- 4.25 करोड़ रुपये
बुधवार- 3.25 करोड़ रुपये
गुरुवार- 2.75 करोड़
फिल्म की कुल कमाई- 39.25 करोड़ रुपये
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 'धमाका' (Dhamaka) को महज 40 करोड़ रुपये के कुल बजट में बनाया गया था. एक्शन-कॉमेडी फिल्म के निर्देशक त्रिनाथ राव नक्किना है, जबकि अभिषेक अग्रवाल और टीजी विश्व प्रसाद ने धमाका को को-प्रोड्यूस किया है. फिल्म में रवि तेजा (Ravi Teja) और श्रीलीला के अलावा जयराम, राव रमेश, सचिन खेडेकर और तनिकेला भरानी ने अहम भूमिका में नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Bhojpuri News: पुलिस की वर्दी में छा बैठे ये भोजपुरी सितारे, Khesari Lal yadav से लेकर Ravi Kishan का बजा डंका
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)