Rishab Shetty Kantara: ऋषभ शेट्टी की 'कांतारा' (Rishabh Shetty Kantara) ने सिर्फ आम दर्शकों को नहीं बल्कि बॉलीवुड से लेकर साउथ सिनेमा के तमाम दिग्गजों को भी इस फिल्म ने काफी प्रभावित किया है. ये फिल्म पिछले साल 2022 को रिलीज हुई थी. फिलहाल ओटीटी पर भी आप 'कांतारा' को देख सकते हैं. कन्नड़ में बनी इस फिल्म की सफलता को देखते हुए इस हिंदी में भी रिलीज किया गया. 'कांतारा' के हाथ एक और सफलता लग गई है, इस फिल्म ने सिनमाघरों में अपने 100 दिन पूरे कर लिए है. 


सिनेमाघरों में कांतारा ने पूरे किए 100 दिन


'कांतारा' ने सिनेमाघरों में 100 दिन पूरे होने पर प्रोडक्शन हाउस ने एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा- 'कांतारा हिंदी ने बहुत अच्छा व्यापार किया है. पारंपरिक लोक साहित्य फिल्म ने सिनेमाघरों में 100 दिन पूरे कर लिए हैं. हम इसके लिए हमारे दर्शकों का दिल से आभार व्यक्त करते हैं.' फिल्म की इस भारी सफलता को फैंस भी सेलिब्रेट कर रहे हैं. 






मेकर्स ने शेयर किया हैप्पी नोट


बता दें, कन्नड़ भाषा में बनी फिल्म 'कांतारा' महज 20 करोड़ रुपये तैयार की गई थी. महीने भर में इस फिल्म में कई करोड़ की कमाई कर इतिहास रच दिया. कन्नड़ भाषा में फिल्म की सफलता को देखते हुए मेकर्स ने इसे हिंदी और तेलुगू भाषा में भी रिलीज किया और यहां पर भी फिल्म ने कमाई के रिकॉर्ड तोड़ दिए. फिल्म में अभिनय के साथ ऋषभ शेट्टी इसका लेखन और निर्देशन भी किया है.  


'कांतारा' (Kantara) फिल्म में ऋषभ शेट्टी (Rishabh Shetty) के अलावा सप्तमी गौड़ा और किशोर कुमार जैसे कलाकार नजर आ रहे हैं. अब तक इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. कांतारा 2022 की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक रही. 


ये भी पढ़ें: Entertainment News Live Updates: ऑस्कर नॉमिनेशन में RRR पर टिकी सभी की निगाहें, शाहरुख खान की 'पठान' का फैंस में जबरदस्त क्रेज