अब टीवी पर देख सकेंगे Rishab Shetty की फिल्म 'Kantara', इस दिन होगा वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर
Kantara on TV: सिनेमाघरों और ओटीटी के बाद अब 'कांतारा' टीवी प्रीमियर के लिए तैयार है. ऋषभ शेट्टी की इस फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है.
![अब टीवी पर देख सकेंगे Rishab Shetty की फिल्म 'Kantara', इस दिन होगा वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर rishab Shetty Kantara Telugu dubbed version is set for world television premiere on this date अब टीवी पर देख सकेंगे Rishab Shetty की फिल्म 'Kantara', इस दिन होगा वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/17/24454956c98cc4edf37b254099b0b05d1673953184168431_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kantara Premiere On Television: ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) की 'कांतारा' (Kantara) 2022 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर में से एक रही. ये फिल्म न केवल कन्नड़ में बल्कि हिंदी के साथ-साथ अन्य डब भाषाओं में भी हिट रही. सिनेमाघरों के बाद ओटीटी पर भी इस फिल्म ने खूब धमाल मचाया. लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें तो 'कांतारा' का तेलुगु डब संस्करण वर्ल्ड टीवी प्रीमियर के लिए तैयार है.
'टीवी पर इस दिन देख सकेंगे कांतारा
जानकारी के मुताबिक स्टार मां चैनल 22 जनवरी शाम 6 बजे तेलुगु में डब की गई कन्नड़ फिल्म 'कांतारा' का प्रीमियर करेगा. 'कांतारा' के आगामी वर्ल्ड टीवी प्रीमियर ने प्रशंसकों के बीच जबरदस्त दिलचस्पी पैदा की है.
कांतारा 2 की तैयारी में जुटे ऋषभ शेट्टी
ऋषभ शेट्टी की 'कांतारा' ने भारतीय सिनेमा में कई रिकॉर्ड तोड़ने में कामयाबी हासिल की और बॉक्स ऑफिस पर दुनिया भर में 400 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की. 'कांतारा' कन्नड़ सिनेमा में अब तक की दूसरी सबसे बड़ी ग्रॉसर है. इस रेस में नंबर एक पर 'केजीएफ: चैप्टर 2' है, जिसने लगभग 1200 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.
'कांतारा' में ऋषभ शेट्टी, किशोर, अच्युत कुमार और सप्तमी गौड़ा मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म का संगीत अंजनीश लोकनाथ ने तैयार किया है. 'कांतारा' का निर्माण 'केजीएफ' सीरीज के बैनर होम्बले फिल्म्स द्वारा किया गया है.
फिल्म के निर्देशक ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) ने कन्नड़ भाषा में बॉक्स ऑफिस पर कई हिट फिल्में दी हैं. उनकी फिल्मोग्राफी में 'किरिक पार्टी' जैसी हिट फिल्म हैं. अभिनेता-निर्देशक इन दिनों 'कांतारा' के सीक्वल पर काम कर रहे हैं. 'कांतारा 2' का अब दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है.
ये भी पढ़ें:
हू-ब-हू Sidharth Shukla की तरह दिखता है ये शख्स! एक्टर के हमशक्ल का वीडियो देख दंग रह गए फैंस
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)