Kantara Worldwide Collection : साउथ सिनेमा के सुपरस्टार ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) की फिल्म 'कांतारा' इन दिनों अपना जलवा कामय रखे हुए हैं. रिलीज के करीब 40 दिन के बाद भी 'कांतारा' (Kantara) लगातार सिनेमाघरों में दर्शकों को अपनी तरफ खींच रही है. जिसकी वजह से फिल्म का कलेक्शन हर दिन तेजी से आगे बढ़ा रहा रहा है. ऐसे में अब ऋषभ शेट्टी की 'कांतारा' ने दुनिया भर में 400 करोड़ का कारोबार कर के इतिहास रच दिया है. 


400 करोड़ के क्लब में शामिल 'कांतारा'
30 सितंबर को 'कांतारा' को कन्नड़ भाषा में रिलीज किया गया था. फिल्म ने शुरुआत से ही साउथ भाषा में कमाल का प्रदर्शन किया. जिसे मद्देनजर रखते हुए 14 अक्टूबर को 'कांतारा' को हिंदी में भी सिनेमाघरों में रिलीज किया गया और हिंदी बेल्ट में भी 'कांतारा' ने धमाकेदार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर हर किसी को हैरान कर दिया.

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर मंगलवार को 'कांतारा' के वर्ल्डवाइड कलेक्शन के ताजा आंकड़ों को जारी किया है. तरण के मुताबिक- 'कांतारा' ने वर्ल्डवाइड 400 करोड़ की कमाई कर के एक नया कीर्तिमान हासिल किया है. 


इन शहरों में 'कांतारा' ने की इतनी कमाई
कर्नाटक- 168.50 करोड़
आंध्र प्रदेश-तेलंगाना- 60 करोड़
तमिलनडु- 12.70 करोड़
केरल-19.20 करोड़
उत्तर भारत-96 करोड़






विदेश में भी 'कांतारा' का रहा दबदबा
भारत में शानदार प्रदर्शन करने वाली 'कांतारा' (Kantara) को विदेश में काफी सराहना मिली है. आलम ये रहा कि ऋषभ शेट्टी की (Rishab Shetty) 'कांतारा' ने ओवरसीज 44.50 करोड़ का कारोबार किया है. बतौर एक्टर और डायरेक्टर ऋषभ शेट्टी ने 'कांतारा' में अपनी दमदार परफॉर्मेंस दी है. ऐसे में इस फिल्म की सफलता का श्रेय ऋषभ को जितना जाए उतना कम है.

इसके अलावा बात की जाए 'कांतारा' के हिंदी वर्जन में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तरफ तो इस फील्ड में 'कांतारा' ने 80 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है. ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि 'कांतारा' इस साल चुनिंदा ब्लॉकबस्टर साउथ फिल्म की सूची में शामिल हो गई है.


यह भी पढ़े- Drishyam 2 की सफलता के बीच सामने आया ये BTS वीडियो, देखिए कैसे शूट होते थे फिल्म के सीन्स