Kantara एक्टर Rishab Shetty का खुलासा, बोले- 'क्लाइमेक्स शूट के दौरान मेरे दोनों कंधे हो गए थे डिस्लोकेट लेकिन मैं फिर भी...'
'कंतारा' (Kantara) एक्टर -डायरेक्टर ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) ने खुलासा करते हुए बताया कि फिल्म के क्लाइमेक्स शूटिंग के दौरान उनके दोनों कंधे डिस्लोकेट हो गए थे.
Kantara Rishab Shetty : ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) की फिल्म 'कंतारा' (Kantara) का बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर धमाल अभी भी जारी है. फिल्म का वर्ल्डवाइल्ड कलेक्शन 400 पार पहुंच चुका है. अभी भी 'कंतारा' की दहाड़ बॉक्स ऑफिस पर बरकरार है. कंतारा इस साल की सबसे बड़ी बॉक्स ऑफिस हिट फिल्मों में से एक रही है. इस बीच ऋषभ शेट्टी ने फिल्म को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है.
एक इंटरव्यू के दौरान ऋषभ ने बताया कि सीक्वेंस बहुत मुश्किल था क्योंकि यह 360 डिग्री शॉट्स और बारिश के प्रभाव वाला सिंगल शॉट था. एक्टर ने बताया कि उस जगह तक पानी ले जाना बेहद मुश्किल था. इसलिए, हमने वहां के गांव वालों से पूछा कि क्या हम वहां के कुएं से पानी खींच सकते हैं. शूट 6 से 7 दिनों तक चला और हमने वहां के पानी का इस्तेमाल किया. जब तक शूट खत्म हुआ, कुएं का पानी खत्म हो चुका था. यह काफी हेक्टिक था.
दोनों कंधे हो गए थेे डिस्लोकेट
एक्टर ने आगे बताया कि शूटिंग के दौरान उनके दोनों कंधे डिस्लोकेट हो गए, लेकिन उन्होंने फिर भी काम करना जारी रखा और उस सीन के लिए रिहर्सल करते समय, मेरे कंधे में परेशानी थी. एक्टर ने बताया कि एक 360 डिग्री शॉट के दौरान मेरा कंधा अपनी जगह से हट गया. अगले दिन एक और सीक्वेंस की शूटिंग के दौरान मैंने दूसरे सीक्वेंस को भी डिस्लोकेट कर दिया. मेरे दोनों कंधे डिस्लोकेट है गए थे लेकिन मैंने शूटिंग जारी रखी.
ये थी फिल्म की कहानी
फिल्म की शुरुआत मेंगलोर इलाके में सन 1847 में घटी एक कहानी से होती है. जहां उस दौरान एक राजा ने वहां एक स्थानीय देवता पंजुरी की मूर्ति को अपनी सुख-शांति के लिए अपने घर लाने के लिए वहां के ग्रामीणों को काफी बड़ी भूमि दान कर देता है. फिल्म की असली कहानी सन 1990 में शुरू होती है, जब राजा के एक और वंशज साहब (अच्युत कुमार) की नजर उस जमीन पर है. वहीं इस बीच शिवा यानि ऋषभ शेट्टी मसीहा बनकर सामने आते हैं.
ये भी पढ़ें: Drishyam 2 Collection Day 6: 'दृश्यम 2' की बॉक्स ऑफिस पर छप्पड़ फाड़ कमाई जारी, छठे दिन कमाए इतने करोड़