Kantara Box Office Collection: सुपरहिट फिल्म केजीएफ  (KGF) के मेकर्स एक और शानदार थ्रिलर लेकर आए हैं. जिसका नाम है कांतारा (Kantara). जी हां इन दिनों सिनेमाघरों के साथ-साथ बॉक्स ऑफिस पर कांतारा लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है. 14 अक्टूबर को कांतारा को हिंदी और तेलुगू वर्जन में थिएटर में रिलीज किया गया है. ऐसे में कन्नड़ भाषा के अलावा कांतारा ने हिंदी बेल्ट में भी बॉक्स ऑफिस पर अपनी छाप छोड़ी है. बता दें कि ओपनिंग डे पर कांतारा ने शानदार कमाई की है.


हिंदी वर्जन में भी छाई कांतारा
साउथ सुपरस्टार ऋषभ शेट्टी की फिल्म कांतारा की चर्चा हर तरफ हो रही है. इस फिल्म को लेकर दर्शकों और क्रिटिक्स के बीच एक अलग बज बना हुआ है. सोशल मीडिया पर कांतारा को लेकर तगड़ा हाइप है, हर कोई इस शानदार थ्रिलर की जमकर तारीफ कर रहा है. वहीं फिल्म क्रिटिक्स भी कांतारा की प्रशंसा करते हुए दिख रहे हैं. आलम ये है कि कांतारा की कमाई भी आए दिन आगे बढ़ती जा रही है. इस बीच शनिवार को ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने कांतारा के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की जानकारी दी है. तरण के मुताबिक कांतारा ने हिंदी वर्जन में ओपनिंग डे के मौके पर 1.27 करोड़ की कमाई की है. एक पैन इंडिया फिल्म के लिए ये आंकड़ा काफी ठीक माना जाता है. आने वाले दो दिन में कांतारा के हिंदी वेल्ट कलेक्शन में इजाफा देखने को मिल सकता है. 






वर्ल्डवाइड छाई कांतारा
मालूम हो कि ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) की कांतारा को 30 सितंबर को रिलीज किया गया था. पौन्नियन सेल्वन 1 और विक्रम वेधा जैसी फिल्मों की रिलीज के बीच कांतारा ने अपनी खास छाप छोड़ी है. गौर किया जाए कांतारा (Kantara) के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की तरफ तो रिपोर्ट्स के मुताबिक ये फिल्म अब तक 80 करोड़ का आंकडा पार कर चुकी है. मजह 16 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म की इतनी कमाई ने ये साबित कर दिया है कि वाकई कांतारा एक शानदार फिल्म है.


Tiger 3 Release Date: 'टाइगर 3' का पहला पोस्टर रिलीज़, इस बार ईद या क्रिसमस नहीं दिवाली पर सलमान ख़ान देंगे दस्तक