'लीजेंड से प्यारा मैसेज मिलना बहुत मायने रखता है', 'कांतारा' की तारीफ भरे लेटर पर Rishab Shetty ने कमल हासन को किया थैंक्यू
Rishab Shetty: ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा’ बेहद सफल रही हैं. साउथ के सुपरस्टार कमल हासन ने भी 'कांतारा' से काफी इंप्रेस हैं. उन्होंने फिल्म की तारीफ करते हुए ऋषभ शेट्टी को लेटर भी भेजा था.
Rishab Shetty Thanked Kamal Haasan: ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा’ साल 2022 की ब्लॉक बस्टर फिल्म थी. इसे इतना पसंद किया गया था कि इसने कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. वहीं तमाम सेलेब्स ने भी ‘कांतारा’ की जमकर सराहना की. साउथ सुपरस्टाप कमल हासन भी ‘कांतारा’ की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. सोशल मीडिया पर ‘कांतारा’ पर भरपूर प्यार बरसाने के बाद वेटरेन एक्टर ने कन्नड़ फिल्म की सफलता पर ऋषभ शेट्टी को एक फॉर्मल एप्रिसिएशन लेटर भी भेजा. शुक्रवार को, ऋषभ शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फ्रेम्ड लेटर की एक तस्वीर शेयर की और हासन को उनके "प्यारे मैसेज" के लिए थैंक्यू भी कहा.
ऋषभ शेट्टी ने कमल हासन को प्यारे मैसेज के लिए शुक्रिय कहा
इमेज पोस्ट करते हुए, शेट्टी ने लिखा, “इंडियन सिनेमा के लीजेंड से इस तरह का प्यारा मैसेज मिलना बहुत मायने रखता है. कमल सर के इस सरप्राइज गिफ्ट को देखकर बहुत खुश और हैरान हूं. इस बेशकीमती गिफ्ट के लिए बहुत-बहुत थैंक्यू सर." बता दें कि फ़्रेम्ड लेटर में कमल हासन ने लिखा था, “कांतारा जैसी फिल्म आपके दिमाग में रहती है और खिलती है. मैं एक नास्तिक हूं, फिर भी मैं ज्यादातर में एक की जरूरत को समझता हूं. मैं वास्तव में विश्वास करता हूं कि हमारी ज्यादातर पौराणिक कथाओं में बताए गए देवताओं में कम्पैशन की कमी है. हम द्रविड़ जाति के लोग मातृसत्तात्मक सोसायटी से हैं. यह आपकी फिल्म के लास्ट सीन में देखा गया है, जहां भगवान एक टेस्टोस्टेरोन पिता के बजाय एक मां की तरह बिहेव करते है."
View this post on Instagram
‘कांतारा’ एकेडमी अवॉर्ड की लिस्ट में हुई शामिल
इस बीच, ऋषभ शेट्टी की ‘कांतारा’ ने बेस्ट पिक्चर और बेस्ट एक्टर कैटेगिरी में एकेडमी अवॉर्ड की लिस्ट में जगह बना ली है. हालांकि ‘कांतारा’ को अभी तक ऑस्कर 2023 के लिए नॉमिनेट नहीं किया गया है, लेकिन उन फिल्मों की लिस्ट में जरूर शामिल किया गया है जो नॉमिनेशन के लिए एलिजिबल हैं. वैरायटी के अनुसार, कुल 9,579 पात्र मतदान सदस्य 12 जनवरी से 17 जनवरी के बीच वोट डालेंगे. ऑफिशियल नॉमिनेशन की अनाउंसमेंट 24 जनवरी को की जाएगी.
ये भी पढ़ें:-Watch: 'शहजादा' के ट्रेलर लॉन्च के बीच Kartik- Kriti ने पंजाब में मनाई लोहड़ी, ढोल पर जमकर किया भांगड़ा