Kantara Day 4 Box Office Collection: साउथ डायरेक्टर और एक्टर ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) की  कन्नड़ फिल्म 'कांतारा' (Kantara) की सफलता ने हर किसी को हैरान कर दिया है.  फिल्म हर हफ्ते कलेक्शन का रिकॉर्ड ब्रेक कर रही है. 'कांतारा' को मिल रही आपार सफलता को देखते हुए ही इसे दूसरी भाषाओं में डब किया गया और इसे तेलुगु और हिंदी वर्जन में भी रिलीज किया गया है. कन्नड वर्जन से भी ज्यादा इसके तेलुगू वर्जन को पहले ही दिन से सफलता मिल रही है.फिल्म ने हिंदी सर्किट में बहुत अच्छी तरह से ट्रेंड किया है. शुरुआती दिन लगभग 1 करोड़ रुपये का बिजनेस करने के बाद फिल्म मजबूती से आगे बढ़ती जा रही है.  दूसरे दिन कलेक्शन में 100 फीसदी से ज्यादा इजाफा हुआ और तीसरे दिन 7 करोड़ रुपयों के नेट कारोबार के साथ 50 फीसदी की बढ़ोतरी हुई.


चौथे दिन कंतारा हिंदी वर्जन का कितना रहा कलेक्शन
सोमवार को कांतारा के हिंदी वर्जन ने और ज्यादा रफ्तार पकड़ी. कांतारा (हिंदी) का सोमवार का कलेक्शन 1.35 से 1.55 करोड़ रुपये रहा और ये नंबर पहले दिन से ज्यादा है. ज्यादा कलेक्शन महाराष्ट्र सर्किट से हुए हैं, क्योंकि यह हमेशा दक्षिण से डब किए गए कंटेंट को हाथों हाथ लेता आया है. ये नंबर्स डॉक्टर G के सोमवार के कलेक्शन बराबर हैं, फर्क सिर्फ इतना है कि डॉक्टर G का पहला दिन बहुत बड़ा था, जो कांतारा (हिंदी) से तीन गुना ज्यादा था. अब उम्मीद की जा रही है कि हिंदी सर्किट में भी कांतारा का लाइफ टाइम बिजनेस डॉक्टर जी से ज्यादा होगा.



कांतारा (हिंदी) का डे वाइज नेट कलेक्शन



  • Day 1 - 1 करोड़ रुपये

  • Day 2 - 2.50 करोड़ रुपये

  • Day 3 - 3.50 करोड़ रुपये

  • Day 4 - 1.45 करोड़ रुपये

  • कुल कलेक्शन-8.45 करोड़ रुपये


क्या है कांतरा फिल्म की कहानी


कांतारा फिल्म एक रहस्यमय जंगल की कहानी है. जिसमें एक लोकल देवता (भूत) की स्टोरी बताई गई है जो 1870 में एक राजा एक पत्थर के बदले अपनी जमीन आदीवासियों और जंगलो के लोगों की खुशी के लिए उपहार में दे देता है. कई साल बाद, जब राजा का बेटा लालची हो जाता है और जमीन वापस चाहता है, तो वह भूत के गुस्से की वजह से मारा जाता है.


ये भी पढ़ें:-इस एक्ट्रेस से होती Dev Anand की शादी तो हो जाता बवाल, जानिए कौन बन गया था लव स्टोरी में विलेन