Kantara 4th Week: चौथे वीकेंड पर भी नहीं थमा फिल्म का क्रेज, बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों में हुई कमाई
Kantara 4th Weekend Collection: साउथ फिल्मों का दर्शकों के बीच इन दिनों काफी क्रेज है. हाल ही में रिलीज हुई फिल्म कंतारा का जादू भी हर तरफ छाया हुआ है. फिल्म ने अपने चौथे वीकेंड भी करोड़ों कमाए हैं.
Kantara Box Office Collection: ऋषभ शेट्टी की कन्नड़ फिल्म 'कांतारा' का जादू सिनेमा के दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है. पौराणिक कथाओं पर बनी Kantara कन्नड़ में 30 सितंबर को रिलीज हो गई थी. जबकि हिंदी, तमिल, तेलुगू और मलयालम में इसे 14 अक्टूबर को रिलीज किया गया. इस तरह बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 23 दिनों का लंबा सफर तय कर लिया है. हालांकि, कमाई के मामले में इसकी रफ्तार अब तक बरकरार है.
बॉक्स ऑफिस पर 'कांतारा'का कलेक्शन
जैसा कि सभी जानते हैं, बॉलीवुड में इन दिनों साउथ और कन्नड़ फिल्मों का बोलबाला नजर आ रहा है और इसका परफेक्ट उदाहरण इस समय फिल्म 'कांतारा' है. ऋषभ शेट्टी (Rishabh Shetty) की फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है. फिल्म को रिलीज हुए कई दिन हो चुके हैं. अपने चौथे वीकेंड पर भी फिल्म करोड़ों में कमाई कर रही है. ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श के मुताबिक, फिल्म ने अपने चौथे शनिवार को 4 करोड़ 15 लाख का आंकड़ा तय किया है. इस हिसाब से फिल्म की कमाई 57 करोड़ 90 लाख रुपये होती है.
View this post on Instagram
14 अक्टूबर को हिंदी में हुई रिलीज
बता दें कि 30 सितंबर को 'कांतारा' सिर्फ कन्नड़ में रिलीज की गई थीं. फिल्म को इतना जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला की इसके मेकर्स ने कांतारा को कई भाषाओं में रिलीज करने का फैसला किया. बताते चलें कि ऋषभ शेट्टी न सिर्फ 'कांतारा' के लीड एक्टर हैं, बल्कि उन्होंने इस फिल्म की कहानी भी लिखी है और डायरेक्ट भी किया है.
फिल्म की कहानी ग्रामीण बैकग्राउंड पर है. जंगल और मानव के संघर्ष पर बनी इस फिल्म की कहानी कर्नाटक के एक गांव पर आधारित है. फिल्म में ऋषभ शेट्टी के अलावा लीड रोल में सप्तमी गौड़ा हैं. इसके अलावा किशोर और अच्युत कुमार भी अहम रोल में नजर आए हैं.
यह भी पढ़ें- Alia Bhatt Baby: आलिया भट्ट की जिंदगी में आई नन्ही परी, नानी सोनी राजदान ने कहा- 'हमारी खुशियां पूरी हो गईं'