Rishabh Shetty Kantara 2: साउथ सुपरस्टार ऋषभ शेट्टी (Rishabh Shetty) की 'कांतारा' (Kantara) साल 2022 की ब्लॉबस्टर फिल्म साबित हुई है. इस फिल्म ने देश में नहीं बल्कि विदेशों में भी ताबड़तोड़ कमाई की. महज 16 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म दुनियाभर में 400 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है. अब फैंस 'कांतारा' के सीक्वल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हालांकि, सीक्वल को लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल ऐलान नहीं किया गया है.


स्थानीत देवता ने दी अनुमति
ऋषभ शेट्टी और उनकी फैमिली हाल ही में मंगलुरु गए थे, जहां पर उन्होंने भूटा कोला अटेंड किया. दैव नर्तक उमेश गंडकडु के अनुसार, 'ऋषभ शेट्टी ने कथित तौर पर कांतारा 2 पर काम शुरू करने से पहले स्थानीय देवता के सामने प्रार्थना करने और उनका आशीर्वाद लेने आए थे. दैव नर्तक ने मीडिया से बातचीत में बताया कि स्थानीय देवता ने ऋषभ शेट्टी को 'कांतारा 2' के लिए अनुमति दे दी है. दैव नर्तक ने आगे बताया कि उन्हें मंगलुरु में पंजुरली सेवा करने के लिए कहा गया था और जब वह दैव नर्तक के रूप में थे, तब उन्होंने देवता से कांतारा के लिए अनुमति मांगी, जो मिल गई है.


'कांतारा 2' को लेकर क्या बोले ऋषभ शेट्टी
हालांकि, ऋषभ शेट्टी ने साफ कर दिया है कि वह जब भी 'कांतारा 2' बनाएंगे, तो इसकी आधिकारिक घोषणा जरूर करेंगे. उन्होंने बताया कि 'कांतारा' की सक्सेस के बाद वह मंगलुरू गए थे. इस दौरान उनकी पूरी टीम भी साथ थी. ऋषभ शेट्टी ने कहा, 'यह एक इमोशनल और  खूबसूरत पल था, जो हमने मंदिर में बिताया. अगर सीक्वल बनता है, तो इस  बारे में सही समय पर ऐलान किया जाएगा.'


इन ओटीटी पर देख सकते हैं 'कांतारा'
बता दें कि ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) ने फिल्म कांतारा (Kantara) में ना सिर्फ लीड एक्टर की भूमिका निभाई है बल्कि इसकी कहानी को लिखा है और खुद इस मूवी का निर्देशन भी किया है. ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है. इसके अलावा ये मूवी अमेजन प्राइम वीडियो पर तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड भाषा में उपलब्ध है.


यह भी पढ़ें- चलती ट्रेन के गेट पर ट्रेवल करना सोनू सूद को पड़ा भारी, मुंबई रेलवे पुलिस ने किया ट्वीट- 'ये फिल्मों में एंटरटेनमेंट हो सकता है रियल लाइफ में नहीं'