95th Academy Awards: मूवी लवर्स के लिए एक गुड न्यूज सामने आई है. दरअसल द एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज ने हाल ही में 95वें अकादमी पुरस्कारों के लिए शॉर्टलिस्ट फिल्मों के नाम की घोषणा कर दी है. बता दें कि इसमें 10 कैटेगरी के लिए शॉर्टलिस्ट की घोषणा की गई है. जिसमें डॉक्यूमेंट्री और इंटरनेशनल फीचर, डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट सब्जेक्ट, ओरिजनल स्कोर भी शामिल हैं.


'आरआरआर' का ये गाना हुआ शॉर्टलिस्ट


साथ ही अच्छी खबर ये भी है कि, 'छेलो शो (आखिरी फिल्म शो) जो ऑस्कर में भारत की आधिकारिक प्रविष्टि थी, ने इसे 'अंतर्राष्ट्रीय फीचर फिल्म' श्रेणी में शामिल कर लिया है. इसी के साथ फिल्म 'आरआरआर' के गाने 'नातु नातु' ने म्यूजिक कैटेगरी में अपने लिए जगह बनाई है.


पहली बार पाकिस्तनी फिल्म की हुई एंट्री


बता दें कि ' बेस्ट इंटरनेशल फीचर फिल्म' कैटेगरी की अन्य फिल्मों में 'अर्जेंटीना 1985', 'द क्विट गर्ल', 'द ब्लू काफ्तान' और अन्य शामिल हैं. मजे की बात ये भी है कि ये पहली बार है जब पाकिस्तान की किसी फिल्म को ऑस्कर के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है. बता दें कि इस बार पाकिस्तनी फिल्म 'जॉयलैंड' ने भी इसमें एंट्री है.


15 गानों को किया गया शॉर्टलिस्ट


जहां तक ​​'आरआरआर' के बेस्ट सॉन्ग कैटेगरी की बात है तो 81 ट्यून्स में से 15 गानों को चुना गया है. अन्य गानों में 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' का 'नथिंग इज़ लॉस्ट', 'ब्लैंक पैंथर: वकंडा फॉरएवर' का 'लिफ्ट मी अप', 'टॉप गन: मेवरिक' का 'होल्ड माई हैंड' और 'नातु नातु' शामिल हैं. 'नातु नातु' गाना साउथ फिल्म 'आरआरआर' का है. जोकि काफी ज्यादा पॉपुलर हुआ है.


बताते चलें कि, ऑस्कर के लिए नॉमिनेशन वोटिंग 12 से 17 जनवरी तक होगी. जिसके बाद नॉमिनेशन लिस्ट की घोषणा 24 जनवरी को की जाएगी. 95वां ऑस्कर 12 मार्च को हॉलीवुड के डॉल्बी थिएटर में होने वाला है.


यह भी पढ़ें- Celebs Alcohol Business: शाहरुख खान के बेटे आर्यन लॉन्च करेंगे वोदका, इन सेलेब्स का भी है शराब का बिजनेस