SS Rajamouli On Success Formula: एसएस राजामौली (SS Rajamouli )अपनी ब्लॉक बस्टर फिल्म आरआरआर (RRR) से लगातार देश को प्रॉउड फील करा रहे हैं. ग्लोबली भी सफलता हासिल कर रही फिल्म को अब प्रतिष्ठित गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स में दो कैटेगिरी में नॉमिनेट किया गया है. वहीं मास्टर क्राफ्ट्समैन ने हाल ही में बेस्ट डायरेक्टर के लिए प्रतिष्ठित न्यूयॉर्क फिल्म क्रिटिक्स सर्कल अवार्ड जीतकर भी सुर्खियां बटोरी थीं. इस बीच, एसएस राजामौली ने पॉपुलर ऑनलाइन मीडिया फिल्म कंपैनियन द्वारा आयोजित ‘द फिल्ममेकर्स अड्डा 2022’ में फिल्म मेकिंग के कई पहलुओं पर बात की. साथी फिल्म मेकर्स के साथ बातचीत के दौरान, राजामौली ने सफलता के अपने फॉर्मूले के बारे में भी बताया.


क्या है राजामौली की सफलता का फॉर्मूला
फिलहाल देश के सबसे बड़े हिटमेकर माने जाने वाले डायरेक्टर के मुताबिक दर्शकों की नब्ज जानना बेहद जरूरी है. वे कहते हैं, "मुझे नहीं लगता कि कोई सीक्रेट फॉर्मूला है. मैं दो बातें कहूंगा - बेसिकली ऑडियंस के साथ कनेक्शन बनाना, और बहुत कंफर्टेबल नहीं होना. अगर आप बहुत कंफर्टेबल हो जाते हैं, तो आप बहुत आत्मसंतुष्ट हो जाते हैं. अगर आपकी फिल्म अनाउंसमेंट के टाइम अच्छा कर रही है तो आप आत्मसंतुष्ट हो जाते हैं.” एसएस राजामौली ने आगे कहा, "दर्शकों के साथ कनेक्शन बनाएं, हमेशा समझें कि वे क्या चाहते हैं." बाहुबली के डायरेक्टर ने निष्कर्ष निकाला, "बाजार कभी आपकी बात नहीं सुनता है, इसलिए कोशिश भी न करें. हमेशा दर्शकों से बात करने की कोशिश करें, मार्केट से बात करने की कोशिश न करें."


 






क्या RRR की शूंटिंग के दौरान रात की नींद उड़ गई थी
बातचीत के दौरान, एसएस राजामौली ने फिल्मों के लिए बड़े रिस्क लेने के बारे में भी बात की और खुलासा किया कि क्या आरआरआर की शूटिंग के दौरान उनकी रातों की नींद उड़ गई थी. फिल्म मेकर के मुताबिक, वह कभी भी किसी ऐसे आइडिया के बारे में नहीं सोचते हैं जो उन्हें एक बड़े रिस्क लेने के लिए एक्साइट करता हो. इसलिए, राम चरण-जूनियर एनटीआर फिल्म ने अपने बड़े पैमाने या बजट के कारण कभी भी उनकी रातों की नींद नहीं उड़ाई. हिटमेकर ने चुटकी लेते हुए कहा, "जब हम जूनियर एनटीआर के साथ एनिमल सीक्वेंस की शूटिंग कर रहे थे, तभी हमारी रातों की नींद हराम हो गई थी, लेकिन ऐसा केवल इसलिए हुआ क्योंकि हमने रात की शूटिंग की थी."


ये भी पढ़ें: Uorfi Javed के खिलाफ फिर हुई पुलिस कंप्लेंट्स, एक्ट्रेस का फूटा गुस्सा, बोलीं- 'लोगों को रेप और मर्डर करने वालों से कोई प्रॉब्लम नहीं'