Ram Charan: जिस लड़की से लड़ते-झगड़ते थे राम चरण उसी को दे बैठे दिल, आज शादी कर जीते हैं कुछ ऐसी लाइफ
Ram Charan Love Story: 'आरआरआर' की सफलता के बाद राम चरण पैन इंडिया स्टार बन गए हैं. हर कोई उनके बारे में जानने की दिलचस्पी दिखाता है. हम आपको उनकी दिलचस्प प्रेम कहानी बताते हैं.
![Ram Charan: जिस लड़की से लड़ते-झगड़ते थे राम चरण उसी को दे बैठे दिल, आज शादी कर जीते हैं कुछ ऐसी लाइफ RRR fame Actor ram charan and upasana Kamineni love story Ram Charan: जिस लड़की से लड़ते-झगड़ते थे राम चरण उसी को दे बैठे दिल, आज शादी कर जीते हैं कुछ ऐसी लाइफ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/21/3f7762416a7cfa629bdc7c0c7d74a22b1666332773321431_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ram Charan And Upasana Kamineni Love Story: दक्षिण फिल्मों के पॉपुलर एक्टर राम चरण (Ram Charan) और उनकी पत्नी उपासना कामिनेनी (Upasana Kamineni Konidela) फिल्मी जगत के एक पावर कपल हैं. राम चरण आज पैन इंडिया स्टार बन गए हैं. एक्टर के अभिनय और उनकी फिल्मों से तो आप सभी वाकिफ होंगे लेकिन उनकी प्रेम कहानी भी कम दिलचस्प नहीं है. कभी प्यार और टकरार करने वाली ये जोड़ी कब एक दूसरे के प्यार में पड़ गई इन्हें भी पता नहीं चला.
उपासना संग कैसे शुरू हुई राम चरण की प्रेम कहानी:
आपको शाहरुख खान और काजोल की चर्चित फिल्म कुछ कुछ होता है याद होगी. इस फिल्म में राहुल और अंजलि की तरह ही राम चरण और उपासना की दोस्ती थी जो पक्के दोस्त तो थे लेकिन दोनों की बीच बनती भी बहुत कम थी. राम चरण की पत्नी उपासना अपोलो चैरिटी के उपाध्यक्ष और बी पॉजिटिव पत्रिका के मुख्य संपादक हैं. राम चरण के साथ उन्होंने कॉलेज में पढ़ाई की है. दोनों के बीच अच्छी दोस्ती थी पर ये सिर्फ अच्छे दोस्त ही थे. इनके बीच लड़ाई-झगड़े भी खूब होते थे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कॉलेज की पढ़ाई के बाद जब एक्टर राम चरण अपने आगे की पढ़ाई के लिए विदेश गए, उस वक्त इन दोनों को एक दूसरे के लिए प्यार का एहसास हुआ था. एक दूसरे को ये काफी मिस करने लगे थे.
परिवार वालों की रजामंदी के बाद हुई दोनों की शादी:
राम चरण जब अपनी पढ़ाई पूरी कर देश लौटे और फिल्मों में बतौर एक्टर काम करना शुरू किया तभी से उपासना के साथ उनका प्यार परवान चढ़ने लगा था. 'मगधीरा' फिल्म की सफलता के बाद दोनों के अफेयर की खबरें आनी शुरू हो गई थी. राम चरण और उपासना का प्यार परवान चढ़ने लगा और दोनों के परिवार वालों को भी इसकी भनक लग गई. इनके परिवार वालों ने इनकी सगाई की तैयारियां शुरू कर दी. राम चरण के परिवार वाले उपासना को पहले से ही जानते और पसंद करते थे तो फिर सोचने और विचारने का कोई कारण ही नहीं था, फिर क्या था परिवार वालों की रजामंदी के साथ दोनों की चट मंगनी पट ब्याह हो गया.
राम चरण की शादी साउथ सिने जगत के लिए किसी बड़े इवेंट से कम नहीं थी. 14 जून 2012 में राम चरण ने उपासना संग सात फेरे लिए. आज इनकी शादी के 10 साल पूरे हो चुके हैं. फिलहाल दोनों पेरेंट्स नहीं बन पाए हैं. लेकिन इनकी जोड़ी जहां भी नजर आती है हर किसी का दिल जीत लेती है.
ये भी पढ़ें: Manish Malhotra की दिवाली पार्टी में अंबानी खानदान की बहुएं छाईं, Shloka और राधिका व्हाइट-पीच ट्विंनिंग में लगी गॉर्जियस
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)