NTR On Nattu Naatu Song Making: 95वें ऑस्कर अवार्ड्स 2023 के नॉमिनेशंस सामने आ गए हैं. एसएस राजामौली की 'आरआरआर (RRR)' के गाने 'नाटू नाटू' ने ऑस्कर में अपनी जगह बना ली है. फिल्म का यह गाना बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी के लिए नॉमिनेट हुआ है. इस गाने का कंपोजर एमएम कीरावानी हैं. इस गाने को ऑस्कर में जीत के लिए मजबूत दावेदार माना जा रहा है. जैसा कि हम सभी जानते हैं इस गाने के सभी स्टेप्स बहुत दमदार थे और इसके लिए रामचरण और जूनियर एनटीआर ने बहुत मेहनत की थी. जूनियर एनटीआर ने वायरल बॉलीवुड को दिए गए इंटरव्यू में इस गाने की मेकिंग पर बात की थी.
'बिलकुल मुश्किल नहीं था डांस'
इंटरव्यू में पत्रकार जूनियर एनटीआर से कहते हैं, "यह गाना और इसके स्टेप दोनों बहुत फेमस हो गए हैं. हुक स्टेप पर सोशल मीडिया पर बहुत व्यूज और लाइक्स मिले थे. मैं बस ये जानना चाहता हूं कि इसे प्रैक्टिस करने में आपको कितना समय लगा था और बॉन्ड कैसा था, क्योंकि यह ट्विनिंग के बारे में भी है. यह आसान था यह मुश्किल". जिस पर जूनियर एनटीआर ने जवाब देते हुए कहा, "यह वास्तव में आसान था. मैं ये नहीं कहूंगा कि ये स्टेप बहुत कठिन था. लेकिन पता नहीं क्यों ये उन्हें (राजामौली) बहुत मुश्किल लग रहा था. पेंडेमिक में हम यहां इंडिया में शूट नहीं कर पाए, इलिए हमें यूक्रेन ले जाकर टॉर्चर किया गया".
18 टेक्स में हुआ गाना
एनटीआर अपनी बात जारी रखते हुए आगे कहते हैं, "उस स्टेप के लिए 18 टेक्स. वो बस मॉनिटर के सामने बैठ जाते थे और स्टेप को फ्रीज करके देखते थे, ताकि मेरा और चरण का कोआर्डिनेशन ऑन पॉइंट रहे. आप यह कैसे कर सकते हो. दोनों का डांसिंग स्टाइल अलग है, ऐसे में डायरेक्टर उनके स्टाइल को साथ लाता है, लेकिन उन्होंने कहा नहीं मेरे स्टाइल में करो. वहां का मौसम भी अजीब था. सूरज शाम को 8 बजे ढलता था और सुबह 6 बजे निकलता था". इस तरह से एनटीआर ने बताया कि उन्हें गाने को शूट करते समय बहुत परेशानियां झेलनी पड़ी थी.
ये भी पढ़ें: