Junior NTR In Oscars: भारतीय फिल्म इतिहास में कई महान अभिनेता हुए हैं, और वर्षों से दर्शकों ने ऑनस्क्रीन उनके प्रदर्शन की सराहना की है. जूनियर एनटीआर इस पीढ़ी के कुछ ऐसे अभिनेताओं में से एक हैं. एसएस राजामौली द्वारा निर्देशित 'आरआरआर' के जरिए देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर में उनकी एक्टिंग की तारीफ हो रही है.
उनकी फिल्म आरआरआ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर धूम मचा रही है, जो ऑस्कर में भारती की ओर से एक प्रबल दावेदार साबित होती दिख रही है. अब फिल्म का कास्ट को लेकर एक शानदार खबर सामने आ रही है. नामी मैगजीन वैरायटी ने इस फिल्म के एक्टर जूनियर एनटीआर को टॉप 10 एक्टर्स में जगह दी है. असल में ये एक भावी लिस्ट है जिसमें मैगजीन अंदाजा लगाया है कि कौन-कौन एक्टर टॉप 10 में जगह बना सकते हैं.
आरआरआर स्टार ने ऑस्कर में 'सर्वश्रेष्ठ अभिनेता' के लिए वैरायटी की टॉप 10 सूची में जगह बनाई है. वह ह्यूग जैकमैन (द सन) और विल स्मिथ (इमैन्सिपेशन) की पसंद के साथ शामिल हैं. जूनियर एनटीआर को जैसे ही इसके बारे में पता चला, उसके बाद ट्विटर पर 'आरआरआर फॉर ऑस्कर' ट्रेंड करने लगा. मैगजीन ने ये भविष्यवाणी भी कर दी कि इस साल ऑस्टिन बटलर, एल्विस में अपने काम के लिए ये अवॉर्ड जीतेंगे.
ताजा जानकारी के अनुसार, इतिहास में पहली बार किसी भारतीय अभिनेता ने ऑस्कर के सर्वश्रेष्ठ अभिनेता प्रीडिक्शन लिस्ट में टॉप 10 में जगह बनाई है. इस मैगजीन ने अपनी प्रिडिक्शन लिस्ट में एसएस राजामौली को बेस्ट डायरेक्टर के तौर पर शामिल किया है. यह वास्तव में भारत के लिए गर्व का क्षण है और एनटीआर और राजामौली के प्रशंसक इस खुशखबरी का जश्न मना रहे हैं. जबकि 'आरआरआर' को पहले ही अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोहों में कई श्रेणियों में पुरस्कार मिल चुके हैं, इस बात की प्रबल चर्चा है कि फिल्म निश्चित रूप से ऑस्कर नॉमिनेट में होगी. इस साल का ऑस्कर 12 मार्च, 2023 को डॉल्बी थिएटर से एबीसी पर लाइव प्रसारित किया जाएगा. एसएस राजामौली, राम चरण और जूनियर एनटीआर लॉस एंजिल्स में 11 जनवरी को होने वाले गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड समारोह में शामिल होंगे.
यह भी पढ़ें-Thalapathy Vijay Divorce: क्या पत्नी संगीता से तलाक लेने वाले हैं थलपति विजय? यहां जानें क्या है सच्चाई