RRR 100 Day Run In Japan: एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की फिल्म 'आरआरआर' (RRR) सफलता के कीर्तिमान स्थापित कर रही है. हाल ही में फिल्म के गाने 'नाटू-नाटू' को ऑस्कर के लिए नॉमिनेट किया गया, तो वहीं इससे पहले भी ये फिल्म कई अवॉर्ड अपने नाम कर चुकी है. अब इस फिल्म के नाम एक और सफलता लग गई है. जापान में बॉक्स ऑफिस पर 100 दिन पूरे करने वाली 'आरआरआर' पहली भारतीय फिल्म बन गई है. जी हां, इस फिल्म को जापान में खूब पसंद किया जा रहे है. फिल्म ने यहां पर बंपर कमाई के साथ अब 100 दिन भी पूरे कर लिए हैं.
आरआरआर को लेकर जापान से आई अच्छी खबर
एसएस राजामौली भी जापान में 'आरआरआर' के 100 दिन पूरे होने पर खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं. राजामौली ने एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने लिखा है, 'उन दिनों एक फिल्म का 100 दिन, 175 दिन वगैरह चलना बड़ी बात होती थी. समय के साथ व्यापार का ढांचा बदल गया. चली गईं वो प्यारी यादें. लेकिन जापानी प्रशंसक हमें खुशी का अनुभव करा रहे हैं. लव यू जापान... Arigato Gozaimasu.'
दुनियाभर में आरआरआर ने बढ़ाया देश का मान
बता दें, जापान में 21 अक्टूबर को ये फिल्म रिलीज हुई थी, तभी से वहां फिल्म बंपर कमाई के साथ दर्शकों का ध्यान खींच रही है. आज फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुए 100 दिन पूरे कर लिए हैं जोकि 'आरआरआर' के लिए एक बड़ी सफलता है. दुनियाभर में इन दिनों राजामौली के साथ-साथ उनकी फिल्म की खूब चर्चा हो रही है. फिल्म के गाने नाटू-नाटू ने ऑस्कर नॉमिनेशन की लिस्ट में जगह बना कर देश का मान बढ़ा दिया है.
आपको बता दें, 12 मार्च को रिलीज हुई 'आरआरआर' (RRR) ने दुनियाभर के सिनेमाघरों में 1,200 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है. फिल्म का हिंदी संस्करण 20 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुआ था और जल्द ही ये फिल्म दुनिया भर में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भारत की सबसे लोकप्रिय फिल्म बन गई.
ये भी पढ़ें: