जापान में भी कायम RRR का जलवा, इस मामले में SS Rajamouli की फिल्म ने लहराया परचम
RRR in Japan: भारत के साथ-साथ विदेशों में भी साउथ फिल्म 'आर आर आर' अपनी कामयाबी का परचम लहराया है. आलम ये है कि 'आर आर आर' जापान में सबसे अधिक कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई है.
RRR Collection In Japan: साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार राम चरण और जूनियर एनटीआर की जोड़ी ने इस साल फिल्म 'आर आर आर' (RRR) के जरिए दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया है. आलम ये रहा है कि एक्शन से भरपूर आर आर आर ने भारत के साथ-साथ विदेशों में भी अपनी शानदार कमाई का परचम लहराया है. अब साउथ सिनेमा के मशहूर डायरेक्टर एस.एस.राजामौली (S S Rajamouli) की फिल्म ‘आर आर आर’ जापान में सबसे अधिक कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई है. फिल्म निर्माताओं ने शुक्रवार को यह घोषणा की.
जापान में दिखा 'आर आर आर' जलवा
‘आर आर आर’ (RRR) के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक पोस्टर साझा किया गया, जिसमें लिखा है कि गोल्डन ग्लोब के लिए नामित फिल्म ने जापान में 21 अक्टूबर को रिलीज होने के बाद से 41 करोड़ येन से अधिक की कमाई की है. इसमें कहा गया है, ‘‘यह बताते हुए खुशी हो रही है कि ‘आरआरआर‘ अब जापान में सबसे अधिक कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई है. हमारे अभिनेताओं और निर्देशकों पर प्यार लुटाने के लिए आप सभी का आभार.” 12 मार्च को रिलीज हुई ‘आर आर आर’ ने दुनियाभर के सिनेमाघरों में 1,200 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है.
फिल्म का हिंदी संस्करण 20 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुआ था और जल्द ही यह फिल्म दुनिया भर में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भारत की सबसे लोकप्रिय फिल्म बन गई. इंडियन बॉक्स ऑफ ऑफिस पर ग्रॉस 1000 करोड़ से ज्यादा की कमाई करने वाली आरआरआर ने इस साल अपनी कहानी से हर किसी को प्रभावित किया है.
Delighted to share that #RRRMovie is now the 𝙝𝙞𝙜𝙝𝙚𝙨𝙩 𝙜𝙧𝙤𝙨𝙨𝙞𝙣𝙜 𝙛𝙞𝙡𝙢 with the 𝙝𝙞𝙜𝙝𝙚𝙨𝙩 𝙛𝙤𝙤𝙩𝙛𝙖𝙡𝙡 for 𝙖𝙣 𝙄𝙣𝙙𝙞𝙖𝙣 𝙁𝙞𝙡𝙢 𝙞𝙣 𝙅𝙖𝙥𝙖𝙣!
— RRR Movie (@RRRMovie) December 16, 2022
Thank you for all the love you showered on our stars and director ever since the film's release. ❤️🤩 pic.twitter.com/JZsw9G8yuW
इंटरनेशनल लेवल पर बना ट्रिपल आर का हाइप
रिलीज के 10 महीने बाद भी फिल्म आर आर आर (RRR) का नाम चर्चा का विषय बना हुआ है. भारत और ओटीटी पर रिलीज के साथ-साथ विदेशों में भी आर आर आर की कमाई की रफ्तार बढ़ती चली जा रही है. अपनी शानदार कहानी के दम पर एस एस राजामौली (S S Rajamouli) की इस फिल्म ने इंटरनेशनल लेवल पर तगड़ा हाइप बनाया है. हाल ही में आर आर आर को गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड से नामित किया गया है. जबकि ऑस्कर के लिए आर आर आर के नाम पर जोरों शोरों से चर्चा जारी है.