Sa Re Ga Ma Pa Tamil lil Champs 3 Winner: किलमिशा बनीं 'सारे गा मा पा लिटिल चैंप्स 3' तमिल की विनर, ट्रॉफी के साथ मिली इतनी प्राइज मनी
sa re ga ma pa tamil lil champs 3 winner: सारे गा मा पा तमिल का ग्रैंड फिनाले बीती रात नेहरू इंडोर स्पोर्ट्स स्टेडियम चेन्नई में हुआ. शो को उसका विनर मिल गया है. इस सीजन किलमिशा ने जीता है.
Sa Re Ga Ma Pa Tamil lil Champs 3 Winner: रिएलिटी सिंगिंग शो सारे गा मा पा हिंदी की तरह ही तमिल में भी काफी पॉपुलर है. शो को तमिल भाषा में काफी पसंद किया जाता है. अब तक तमिल के 3 सीजन आ चुके हैं. शो का तीसरा सीजन हाल ही में खत्म हुआ है, जिसके अपना विनर भी मिल गया है. तमिल के सीजन 3 की ट्रॉफी को किलमिशा ने अपने नाम किया है. 14 साल की श्रीलंका की रहने वाली किलमिशा ने शो जीत लिया है.
श्रीलंका की किलमिशा बनी शो की विनर
जी तमिल पर आने वाल सारे गा मा पा तमिल का ग्रैंड फिनाले बीती रात ही नेहरू इंडोर स्पोर्ट्स स्टेडियम चेन्नई में हुआ.फिनाले में शो के 6 कंटेस्टेंट्स ने परफोर्म किया था. इन 5 कंटेस्टेंट्स को हरा कर किलमिशा ने इस सीजन की ट्रॉफी अपने नाम की.इसके साथ ही उन्हें प्राइज मनी में 10 लाख रुपये भी मिले.
View this post on Instagram
रुथरेश कुमार रहे फर्स्ट रनर अप
बाकी 5 बचे कंटेस्टेंट्स में से जहां किलमिशा शो की विनर बनी तो वहीं, रुथरेश कुमार शो के फर्स्ट रनर अप रहे. जी तमिल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिनाले की एक फोटो शेयर कर लिखा- 'सारे गा मा पा लिटिल चेम्प्स 3 के फर्स्ट रनरअप रहे रुथरेश'
View this post on Instagram
6 कंटेस्टेंट्स में हुआ मुकाबला
बता दें कि, शो को श्रीनिवास, अभिराम, वियज प्रकाश, सैनधवी प्रकाश जज किया. वहीं, अर्चना चंदोखे ने शो को होस्ट किया. शो में 6 फाइनलिस्ट बने थे जिसमें रिकशिथा जवाहार, किलमिशा, संजना, रुथरेश कुमार, कणिशंकर और निशांत कैविन ने एक दूसरे के साथ कंपीट किया. सबसे ज्यादा वोट मिलने की वजह से किलमिशा ने शो को जीता और रुथरेश फर्स्ट रनरअप रहे.