Shaakuntalam: सामंथा रुथ की फिल्म 'शाकुंतलम' की रिलीज के लिए करना होगा थोड़ा और इंतजार, इस दिन देगी सिनेमाघरों में दस्तक
Shaakuntalam Release Date: सामंथा रुथ प्रभु की फिल्म 'शाकुंतलम' की रिलीज डेट एक बार फिर से पोस्टपोन हो गई है. पहले ये फिल्म 17 फरवरी को रिलीज होने वाली थी.

Shaakuntalam New Release Date: सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'शाकुंतलम' (Shaakuntalam) को लेकर सुर्खियों में हैं. इस फिल्म की रिलीज का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म की दो बार रिलीज डेट पोस्टपोन हो चुकी है और अब एक बार फिर से मेकर्स ने 'शाकुंतमल' की नई रिलीज डेट का ऐलान किया है. फिल्म की रिलीज में क्यों देरी हो रही है इसका तो खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन अब ये फिल्म 14 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है.
शाकुंतलम रिलीज डेट
बता दें, 'शाकुंतलम' पहले 4 फरवरी को सिनेमाघरों में आने वाली थी, जिसे बदलकर 17 फरवरी कर दिया गया था. इसके बाद इस डेट को एक बार फिर से बदल दिया गया है. बीते दिनों सामंथा रुथ की फिल्म 'शाकुंतलम' का ट्रेलर रिलीज हुआ था जिसे एक्ट्रेस की अपकमिंग वेब सीरीज 'सिटाडेल' के को-स्टार वरुण धवन ने रिलीज किया. फिल्म के ट्रेलर को काफी पसंद किया गया है.
View this post on Instagram
ट्रेलर को मिल चुकी है शानदार प्रतिक्रिया
'शाकुंतलम' में सामंथा रुथ प्रभु, देव मोहन के अलावा अल्लू अरहा, सचिन खेडेकर, कबीर बेदी, डॉ. मोहन बाबू, प्रकाश राज, मधुबाला, गौतमी, अदिति बालन, अनन्या नागल्ला, जिशु सेनगुप्ता जैसे कलाकार अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म से अल्लू अर्जुन की बेटी अरहा अपने अभिनय की शुरुआत करने जा रही हैं.
फिल्म 'शाकुंतलम' (Shaakuntalam) की कहानी राजा दुष्यंत और शकुंतला की पौराणिक कथा से प्रेरित है और महाकवि कालिदास के संस्कृत नाटक अभिज्ञान शाकुंतलम से ली गई है. फिल्म में सामंथा ने मेनका और विश्वामित्र की बेटी शकुंतला की भूमिका निभाई है. गुणशेखर द्वारा निर्मित और निर्देशित ये फिल्म हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगी.
ये भी पढ़ें:
शोभा डे के रोल के लिए Kangana Ranaut का नाम भूले आमिर खान, एक्ट्रेस ने तंज कसते हुए कहा- 'बेचारा'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

