Samantha Ruth Prabhu ने आखिर किस बात के लिए विजय देवरकोंडा के फैंस से मांगी माफी, पोस्ट शेयर कर जानें क्या कहा
Samantha Ruth Apologises To Vijay Fans: सामंथा रुथ प्रभु जल्द ही अपनी आगामी फिल्म 'कुशी' की शूटिंग शुरू करेंगी. इस फिल्म में विजय देवरकोंडा के साथ उनकी जोड़ी देखने को मिलेगी.

Samantha Ruth Apologises To Vijay Deverakonda Fans: सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) और विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) की रोमांटिक एंटरटेनर 'कुशी' (Kushi) का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. निर्माताओं ने कश्मीर में फिल्म के शुरुआती शेड्यूल की शूटिंग पूरी कर ली है, जल्द ही फिल्म के बाकी पार्ट की शूटिंग शुरू होने जा रही है. 'यशोदा' एक्ट्रेस सामंथा की खराब सेहत के चलते बाकी शेड्यूल को आगे बढ़ा दिया गया था, लेकिन अब अभिनेत्री पूरी तरह से ठीक हैं और फिल्म की शूटिंग के लिए उन्होंने तैयारी कर ली है.
विजय के फैंस से सामंथा ने मांगी माफी
फिलहाल तो सामंथा का एक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो विजय देवरकोंडा के फैंस से माफी मांगती नजर आ रही हैं. अब सामंथा ने ऐसी कौन सी गलती की है जिसके लिए उन्हें अपने को-स्टार के फैंस से माफी मांगने की जरूरत पड़ गई है, तो चलिए बता दें ट्विटर पर शेयर किए गए सामंथा की इस पोस्ट में आखिर लिखा क्या है.
#Kushi will resume very soon .. my apologies to @TheDeverakonda fans 🙏@ShivaNirvana @MythriOfficial https://t.co/jW6cm9H4Qc
— Samantha (@Samanthaprabhu2) February 1, 2023
जल्द शुरू करेंगी कुशी की शूटिंग
सामंथा ने लिखा है, '#कुशी बहुत जल्द फिर से शुरू होगी. @TheDeverakonda के प्रशंसकों @ShivaNirvana @MythriOfficial से मैं माफी मांगती हूं.' 'यशोदा' अभिनेत्री ने 'कुशी' की शूटिंग में आई देरी की वजह से विजय देवरकोंडा के प्रशंसकों से माफी मांगी है. अपनी खराब सेहत के चलते वो फिल्म की शूटिंग नहीं कर पा रही थीं जिसके चलते 'कुशी' फिल्म में देरी हो रही है. खैर अब सब ठीक है, एक्ट्रेस जल्द ही अपनी पूरी टीम के साथ 'कुशी' की शूटिंग शुरू करेंगी.
बता दें, 'कुशी' (Kushi) के अलावा सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) 'शाकुंतलम' में भी नजर आएंगी. ये फिल्म जल्द रिलीज होने वाली है. इसके अलावा रुसो ब्रदर्स की मशहूर हॉलीवुड वेब सीरीज 'सिटाडेल' (Citadel) की इंडियन इंस्टॉलमेंट में भी एक्ट्रेस नजर आएंगी.
ये भी पढ़ें: The Romantics Trailer: सालों बाद जानने को मिलेंगे यश चोपड़ा से जुड़े अनसुने किस्से, इस दिन रिलीज होगी सीरीज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

