Samantha Ruth Prabhu Myositis Treatment: सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) ने कुछ दिनों पहले फैंस के साथ इस बात का खुलासा किया था कि वो मायोसिटिस (Myositis) नाम की गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं. इस बीमारी में वो कैसा महसूस कर रही हैं इस बारे में भी उन्होंने एक इंटरव्यू में बात की थी. वहीं अब खबर ये आ रही है कि एक्ट्रेस मायोसिटिस का एडवांस इलाज कराने के लिए साउथ कोरिया के लिए रवाना हो रही हैं.
मायोसिटिस का इलाज कराने क्या साउथ कोरिया जा रही हैं सामंथा
बता दें अक्टूबर में सामंथा रुथ प्रभु ने अपनी बीमारी के बारे में जानकारी देते हुए बताया था कि वो कुछ समय से मायोसिटिस का इलाज करवा रही हैं लेकिन इसकी रिकवरी काफी स्लो है. हाल ही में ये खबर आई थी कि वो अपने स्वास्थ्य के लिए आयुर्वेद का ट्रीटमेंट ले रही हैं. वहीं अब इलाज के लिए साउथ कोरिया जाने की खबर सामने आ रही है. इंडिया ग्लिट्ज़ की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सामंथा साउथ कोरिया के लिए उड़ान भरेंगी और एडवांस इलाज के लिए वो कुछ महीने वहां ही रहेंगी.
मायोसिटिस में मरीज कैसा करता है महसूस
आपको बता दें, मायोसिटिस एक ऑटो इम्यून डिजीज़ है, जिसमें पेशेंट काफी कमजोर फील करता है. उसकी मांसपेशियों में तेज और लगातार दर्द की समस्या बनी रहती है. समय के साथ स्थिति और ज्यादा खराब होती जाती है. इस बीमारी में मरीज को बैठने, सीढ़ियां चढ़ने, वजन उठाने में तो परेशानी रहती है. कुछ न करने के बाद भी थकान का एहसास होता रहता है. कई बार तो इस स्थिति के चलते मरीज डिप्रेशन तक का शिकार हो जाता है.
सामंथा रुथ प्रभु के स्वास्थ्य को लेकर फैंस लगातार अपनी चिंता जता रहे हैं. वहीं उनकी हेल्थ को लेकर जिस तरह की खबरें मीडिया में आ रही हैं उस पर नाराजगी जताते हुए एक्ट्रेस ने इंटरव्यू के दौरान कहा था. 'मैं साफ कर देना चाहती हूं कि मैं मर नहीं रही हूं. मैंने कई लेख देखे हैं कि मेरी हालत जानलेवा है. ये थका देने वाला है. मैं हमेशा से फाइटर रही हूं और लड़ूंगी.'
वर्कफ्रंट की बात करें तो सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) आखिरी बार 'यशोदा' (Yashoda) में नजर आई थीं. एक्ट्रेस की पाइपलाइन में 'शाकुंतलम', 'कुशी' और 'गढ़' फिल्म हैं.
ये भी पढ़ें: