Samantha Health Update: सामने आया सामंथा प्रभु की तबीयत से जुड़ा ये बड़ा अपडेट, जानें कब से काम पर लौटेंगी एक्ट्रेस
Samantha Ruth Prabhu Health Update: मायोजिटिस नामक एक ऑटोइम्यून स्थिति से पीड़ित सामंथा की तबीयत अब बेहतर है. ताजा अपडेट्स के मुताबिक वो जल्द ही काम पर वापस लौट सकती हैं.
Samantha Ruth Prabhu Health Update: साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु बीते कुछ दिनों से अपनी हेल्थ संबंधी समस्याओं के चलते शूटिंग से दूर हैं. लेकिन अब सामने आई ताजा अपडेट्स के मुताबिक एक्ट्रेस की सेहत में सुधार है और वो जल्द ही काम पर वापस लौट सकती हैं.
यहां बता दें कि कुछ हफ्ते पहले सामंथा ने सोशल मीडिया पर खुलासा किया कि वह मायोजिटिस नामक एक ऑटोइम्यून स्थिति से पीड़ित है. इसके बाद उन्होंने फैंस के साथ अपनी भावनाएं साझा की थी. इसके बाद एक्ट्रेस ने ये भी बताया था कि वो फिलहाल इलाज के लिए यूएसए जा रही हैं और इसी कारण छुट्टी पर हैं. लेकिन अब खबर आ रही है वो भारत वापस आ गई हैं.
पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक सामंथा जल्द ही विजय देवरकोंडा के साथ शूटिंग करती नजर आएंगी. रिपोर्ट में कहा गया है कि "कुशी' का नया शेड्यूल 14 दिसंबर से शुरू हो सकता है और समांथा के शूटिंग में शामिल होने की संभावना है." सामंथा के बड़े पैमाने पर प्रशंसक होने का एक कारण उनका अपने काम के प्रति समर्पण भी है. ये कहना गलत नहीं होगा कि एक बार फिर सामंथा पहले की ही तरह अपने काम पर लौटेंगी.
View this post on Instagram
वर्क फ्रंट
वर्क फ्रंट की बात करें तो सामंथा के पास खुसी के अलावा 'गढ़' भी है. इसमें वो वरुण धवन के साथ पहली बार स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी. इसके अलावा फिलहाल तो वो 'कुशी' की शूटिंग में व्यस्त हैं. पिंकविला के साथ एक विशेष साक्षात्कार के दौरान, विजय देवरकोंडा ने इस बारे में बात की कि 'कुशी' एक अखिल भारतीय फिल्म क्यों नहीं है क्योंकि यह केवल तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी.
यह भी पढ़ें- Year Ender 2022: इस साल यूट्यूब पर रहा साउथ का दबदबा, Pushpa के इन गानों ने मारी बाजी, यहां देखें पूरी लिस्ट