Samantha Ruth Prabhu ने एक बार फिर बढ़ाई अपनी फीस, जानिए अब एक फिल्म का करेंगी कितने करोड़ चार्ज
Samantha Ruth Prabhu Fees: समांथा रुथ प्रभु की एक के बाद एक कई फिल्में रिलीज के लिए तैयार हैं. टॉलीवुड इंडस्ट्री में इन दिनों एक्ट्रेस की भारी मांग है. यही वजह है कि समांथा ने अपनी फीस भी बढ़ा दी है.
Samantha Ruth Prabhu Hikes Her Fee Again: दक्षिण फिल्मों की पॉपुलर एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं. 'पुष्पा' फिल्म के आइटम नंबर सॉन्ग 'ऊ अंटावा' की पॉपुलैरिटी के बाद से वो पैन इंडिया स्टार बन गई हैं. उनकी फिल्म 'द फैमिली मैन', 'जानू' में उनके शानदार अभिनय ने दर्शकों का जमकर ध्यान खींचा है. इसके अलावा उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें तो वो 'शकुंतलम', 'यशोदा', 'कुशी', 'प्रेम की व्यवस्था' जैसी फिल्मों में नजर आने वाली हैं. समांथा आज टॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम बन चुकी हैं यही वजह है कि वो अपनी फीस में भी लगातार इजाफा कर रही हैं.
समांथा रुथ प्रभु ने बढ़ाई फीस-
जी हां, न्यूज 18 की खबर के मुताबिक समांथा रुथ प्रभु ने इंडस्ट्री में अपनी भारी मांग को देखते हुए अपनी फीस बढ़ा दी है. पहले जहां वो एक फिल्म के लिए 3 से 5 करोड़ रुपये चार्ज करती थीं तो वहीं अब उन्होंने इसे बढ़ाकर 3 से 8 करोड़ रुपये कर दिया है. समांथा एक बेहतरीन अभिनेत्री के साथ-साथ शानदार डांसर भी हैं. ओ अंटावा गाने में उनके ठुमके तो आपको याद ही होंगे.
इस खबर के अलावा समांथा की अपकमिंग फिल्म 'यशोदा' के नए पोस्टर से फैंस भी काफी उत्साहित हैं. इस पोस्टर में समांथा अपने दोस्तों से घिरी हुई नजर आ रही हैं. पोस्टर में उनके दोस्त उन्हें चिढ़ाते हुए दिखाई दे रहे हैं. एक्ट्रेस ने अपनी इस फिल्म के पोस्टर को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'आपको शांति, समृद्धि, अच्छे स्वास्थ्य और खुशी की शुभकामनाएं.' पोस्टर के अलावा फैंस 'यशोदा' के ट्रेलर को लेकर भी उत्साहित हैं, जो 27 अक्टूबर को शाम 5:36 बजे रिलीज होगा.
फिल्म यशोदा के ट्रेलर का फैंस को है इंतजार:
हाल ही में 'यशोदा' का टीजर भी रिलीज हुआ था जो काफी चर्चा में रहा. टीजर में समांथा (Samantha Ruth Prabhu) एक गर्भवती महिला की भूमिका में नजर आईं. वो फिल्म में एक एजेंट के किरदार में नजर आने वाली हैं. 1 मिनट 14 सेकेंड के टीज़र में सस्पेंस के साथ जबरदस्त थ्रिलर देखने को मिला. 'यशोदा' के अलावा, सामंथा ने गुनशेखर द्वारा लिखित और निर्देशित फिल्म 'शाकुंतलम' में भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी. फिल्म की कहानी शकुंतला (सामंथा) और राजा दुष्यंत (देव मोहन) की प्रेम कहानी के इर्द-गिर्द घूमती है.
ये भी पढ़ें:
KRK ने अक्षय कुमार की Ram Setu को बताया 'बकवास' फिल्म, रिव्यू में उड़ाई जमकर धज्जियां