Samantha Ruth Prabhu: बीमारी के चलते सामंथा रुथ प्रभु के हाथ से निकली बॉलीवुड फिल्में, लंबे ब्रेक की तैयारी में हैं एक्ट्रेस!
Samantha Ruth Prabhu Planning For A Break: सामंथा रुथ प्रभु के फैंस के लिए बुरी खबर है, सुनने में आ रहा है कि अपनी खराब सेहत के चलते एक्ट्रेस एक लंबे ब्रेक पर जाने का विचार बना रही हैं.
Samantha Ruth Prabhu Walks Out of Bollywood Films: साउथ फिल्म इंडस्ट्री की चर्चित एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) इन दिनों जयादा एक्टिव नहीं हैं, वजह है उनकी बीमारी. हाल ही में एक्ट्रेस ने एक पोस्ट शेयर करने के साथ खुलासा किया था कि उन्हें मायोसिटिस नाम की गंभीर बीमारी हो गई है. इस खबर ने फैंस की चिंता बढ़ा दी. सामंथा इन दिनों अपनी सेहत पर पूरा फोकस कर रही हैं, यही वजह है कि वो अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'यशोदा' का भी कुछ खास प्रचार नहीं कर पाई थीं और अब खबर ये आ रही है कि वो अपनी खराब सेहत के चलते लंबे ब्रेक पर जाने की तैयारी कर रही हैं.
फिल्मों से ब्रेक लेंगी सामंथा रुथ प्रभु
लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें तो सामंथा रुथ प्रभु पूरी तरह से ठीक होने तक अभिनय से एक लंबा ब्रेक लेने की योजना बना रही हैं. सामंथा ने अपने हिंदी वेब डेब्यू 'द फैमिली मैन' सीज़न 2 की भारी सफलता के बाद कथित तौर पर कुछ बॉलीवुड फिल्में साइन की थीं. तेलुगु 360 के अनुसार, अभिनेत्री ने अब इन प्रोजेक्ट के निर्माताओं को ये जानकारी दे दी है कि उन्हें एक लंबे ब्रेक की जरूरत है. इन फिल्मों के निर्माता अब दूसरे विकल्प की तलाश में जुट गए हैं.
बीमारी के चलते हाथ से निकलीं बॉलीवुड फिल्में
सामंथा विजय देवरकोंडा अभिनीत 'कुशी' की शूटिंग पूरी करने के लिए एक्साइटेड हैं और फिर फिल्मों से दूर समय बिताने की योजना बना रही हैं. उनकी टीम ने साफ किया है कि एक्ट्रेस ने बाकी प्रोजेक्ट के निर्माताओं को जानकारी देने के साथ, इन फिल्मों के लिए उन्हें ना बोल दी है. इन सब चीजों को लिए पिछले कुछ महीनों से बातचीत चल रही थी.
'कुशी' एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है जिसमें सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) और विजय देवरकोंडा मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म का नाम पहले 'वीडी 11' रखा गया था और इसका निर्देशन शिव निर्वाण ने किया है. फिल्म पहले दिसंबर 2022 में रिलीज होने वाली थी लेकिन विजय ने एक इंटरव्यू में पुष्टि की कि निर्माताओं ने रिलीज को अगले साल के लिए आगे बढ़ा दिया है.
ये भी पढ़ें: